जशपुर किडनैपिंग केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नाबालिग लड़की बरामद, आरोपी भेजा गया जेल
Jashpur News: जशपुर पुलिस को नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में कामयाबी मिली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, नाबालिग लड़की की सकुशल रिहाई भी पुलिस ने करा ली है
जशपुर: जशपुर पुलिस को नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में बड़ी सफलता मिली है. नाबालिग लड़की को पुलिस ने 3 घंटे के अंदर ही आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया. पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है.
कैसे पकड़ा गया आरोपी: नाबालिग लड़की को पुलिस ने एक जंगल से आरोपी के कब्जे से छुड़ाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया है. सिटी कोतवाली के लोदाम चौकी इलाके की ये घटना है. इस कामयाबी को लेकर पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने पुलिस टीम में शामिल जवानों को 5 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है.
"सिटी कोतवाली में सुबह सूचना मिली कि नाबालिग लड़की, जो आज स्कूल जाने के लिये अपनी एक सहेली के साथ घर से निकली थी, रास्ते में एक कार में एक लड़का आया और उसे अपने कार में बिठाकर ले गया. उसकी सहेली ने इस बात की जानकारी अपने स्कूल के शिक्षक और परिजनों को दी." उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
एक्शन में पुलिस: DIG डी रविशंकर के निर्देश पर एसडीओपी जशपुर के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया. झारखंड के बॉर्डर इलाकों के सीसीटीवी को खंगाला गया. जिले के सभी थानों पर नाकाबंदी और चेकिंग के निर्देश दिये गए. आरोपी ने नाबालिग को एक जंगल में छिपाया था. वहीं से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस टीम में कौन-कौन: इस कार्रवाई में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश देवांगन, निरीक्षक रविशंकर तिवारी, चौकी प्रभारी लोदाम उप निरीक्षक अशोक यादव, नारायण प्रसाद, आर विनोद तिर्की, धीरेंद्र मधुकर, दीपक भगत, राजेश कालो, विशेश्वर राम, सुषमा बाई और दूसरे स्टाफ शामिल थे. सभी को नकद इनाम दिया जाएगा.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, जशपुर पुलिस हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर रहती है. इसी तत्परता के चलते नाबालिग को अनहोनी से पहले ही सकुशल छुड़ा लिया गया, और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.