छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर : गिरती GDP पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा, पीएम का पुतला फूंका

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरती GDP दर के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका

By

Published : Sep 2, 2019, 10:01 AM IST

जशपुर : देश की गिरती GDP दर के विरोध में युवक कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

गिरती GDP पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा

दरअसल, तेजी से गिर रही जीडीपी दर से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के बस स्टैंड में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. साथ ही और इसके लिए केंद्र सरकार की गलत नीति व निर्णय को प्रमुख कारण बताते हुए नारेबाजी भी की.

प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सहस्त्रांशु पाठक ने कहा कि, 'देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ना मोदी सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है. इसके कारण पूरे भारत में अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है. इस कारण जीडीपी में तेजी से गिरावट आ रही है'.

उन्होंने कहा कि, 'व्यापारी से लेकर उद्योगपति तक सभी परेशान हैं. देश में कुटीर उद्योग बंद हो चुके हैं, जिससे देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. केंद्र सरकार के पास ऐसी कोई नीति नहीं है, जिससे वह देश की अर्थव्यवस्था को सुधार सके'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details