जशपुर:देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेश में प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के विरोध में जशपुर जिले में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने मोदी सरकार से महंगाई पर रोक लगाने की मांग की है. इस दौरान नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष और आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हीरू राम निकुंज, कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष उर्मिला भगत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूरज चौरसिया सहित महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष किरण कांति सिंह समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं ने घरों के बाहर धरना प्रदर्शन किया.
कांग्रेस ने किया केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन महंगाई के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार: कांग्रेस
जशपुर जिला मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालयों में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने घरों के बाहर हाथों में महंगाई के विरोध तख्तियां लहराई. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेताओं ने नारे लगाए.
कांग्रेस ने किया केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कांग्रेस का प्रदर्शन, 'बहुत हुई महंगाई की मार, अब बस करो मोदी सरकार'
महंगाई से हर वर्ग प्रभावित
जशपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हीरू राम निकुंज ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनने से पहले देश के लोगों से वादा किया था कि महंगाई कम करेंगे. लेकिन सरकार बनने के 7 साल बाद महंगाई दोगुनी हो चुकी है. इसके साथ ही मोदी जी ने कहा था कि देश के 2 करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. देश के हर तबके को विश्वास दिलाया था कि सभी की आर्थिक स्थिति मजबूत की जाएगी और अच्छे दिन आएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को 7 साल पूरे हो चुके हैं, दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है. इस बढ़ती महंगाई की वजह से मध्यम वर्ग से लेकर निचले तबके के लोगों को जीवन-यापन करने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
महंगाई से बिगड़ा रसोई का बजट
कांग्रेस जिला महिला अध्यक्ष किरण कांति सिंह ने कहा कि बढ़ती मंहगाई के कारण घर की स्थिति खराब हो चुकी है. महिला कांग्रेस, मोदी सरकार का पुरजोर विरोध कर रही है. देश की जनता को झूठे वादे कर सत्ता तक पहुंचने वाली केंद्र की सरकार अब मंगाई पर अंकुश लगाने में भी विफल है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल, घरेलू ईंधन से लेकर खाने तक के सामान की कीमत आसमान छू रही है. 50 से 60 रुपए प्रति लीटर बिकने वाला रिफाइंड का तेल अब 150 रुपए लीटर से ऊपर हो चुका. 450 रुपए में मिलने वाला गैस सिलेंडर आज 1 हजार का हो गया है. उन्होंने कहा कि हम पूरे देश के लिए इस लड़ाई को लड़ रहे हैं. ताकि इस महंगाई को केंद्र सरकार कम करे.