जशपुर:कलेक्टर महादेव कावरे ने लॉकडाउन के दौरान जिले में बच्चों की शिक्षा व्यवस्था और बीते शिक्षा सत्र के बोर्ड परीक्षा परिणाम के संबंध में शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक के दौरान कलेक्टर ने वर्चुअल क्लास संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कार्यों में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने बैठक में बीते शिक्षा सत्र में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम के संबंध में जानकारी ली. बैठक में कलेक्टर महादेव कावरे ने जशपुर जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों की वेबेक्स के माध्यम से परीक्षा के परिणाम के संबंध में जानकारी ली है.
बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले में 147 हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है. जिसका बीते कई साल से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है. जिसके कारण जशपुर जिला शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेशभर में जाना जाता है. उन्होंने आगे कहा कि जिले में संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षा और मोहल्ला क्लास से बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं है. जिले के कुछ शिक्षक ऑनलाइन क्लास नहीं ले रहे हैं, जिनके खिलाफ अनुशानात्मक कार्रवाई की जाएगी.
कलेक्टर ने दिए शिक्षा अधिकारियों को निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि जिन विद्यालयों का कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शैक्षणिक सत्र 2019-20 से खराब रहा है, उन्हें शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में ऑनलाइन क्लास और मोहल्ला क्लास में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम है. ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी उसका निरीक्षण करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी पाठ्यक्रम पूर्णता की स्थिति पर ध्यान दें और निर्धारित पाठ्यक्रम के मुताबिक समय पर पाठ्यक्रम पूरा करें.
ऑनलाइन कक्षा नहीं लेने वाले शिक्षकों को नोटिस देने के निर्देश