जशपुर: कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा किसानों और मजदूरों को ही परेशान किया है, वही अन्य राज्यों और जिलों से मजदूरों अपने घर लौट रहे हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है, इस बीच जशपुर जिले होकर गुजरने का वाले मजदूर और यात्रियों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए जशपुर कलेक्टर ने आवागमन वाले मुख्य मार्ग पर मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता केन्द्र स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
कलेक्टर ने स्थापित करवाए श्रमिक सहायता केन्द्र लॉकडाउन के दौरान हजारों मजदूर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से झारखण्ड और ओडिशा राज्य के हजारों मजदूर जशपुर जिला से होकर गुजर रहे हैं, इस तेज गर्मी के मौसम में इन मजदूरों को राहत देने ओर सहयोग करने के उदेश्य से श्रमिक सहायता केंद्र बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.
पढ़े: कोरोना टेस्ट: महासमुंद पुलिस के सभी जवान पाए गए निगेटिव, कुछ में थे लक्षण
मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता केन्द्र स्थापित
कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि 'देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले मजदूर जशपुर जिले होकर गुजर रहे हैं. इन मजदूरों को राहत देने के उदेश्य से मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता केन्द्र स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों दिए हैं'.
मजदूरों के लिए व्यवस्था
जिले के लोदाम ,लवकेरा, चराईडड, बगीचा, सन्ना, लोरोघाट के पास कांसाबेल, फरसाबहार पत्थलगांव, कोतबा मार्ग पर आने वाले श्रमिक यात्रियों की छाया के लिए छोटे टेंट पानी बिस्किट की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही सहायता केन्द्र में दो पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए कहा गया है. कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि, अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखें, साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के प्रवासी मजदूरों को राहत देने के लिए जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.