जशपुर: पत्थलगांव विकासखंड के जनपद पंचायत के कार्यालय में कलेक्टर महादेव कावरे ने रुर्बन मिशन के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए.
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक के दौरान सीसी रोड निर्माण, गर्ल्स हाॅस्टल, पब्लिक लाईब्रेरी, यूटीलीटी सेंटर, सामुदायिक भवन निर्माण, मुक्तिधाम, आहाता निर्माण, हैंडवाश, स्टाॅप डेम निर्माण और कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण और लैब निर्माण की समीक्षा की. साथ ही पीएचई विभाग के अंतर्गत टंकी आधारित नल जल योजना की भी समीक्षा की गई. इसके अलावा कलेक्टर ने निर्माणाधीन कार्याें को 31 दिसंबर तक पूरा करने के लिए सख्त निर्देश दिए.
पीएचई विभाग के एसडीओ पर नाराजागी
बैठक के दौरान जल संसाधन विभाग के एसडीओ उपस्थित नहीं हो पाए थे. जिसपर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग के एसडीओ की मुख्यालय में नहीं रहने की शिकायत मिली है. कलेक्टर ने उनके विभाग के अंतर्गत निर्माण कार्य के धीमी प्रगति पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.