जशपुर :मंगलवार को कलेक्टर महादेव कावरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना और अनलॉक को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कोरोना टेस्ट, दवाई किट की उपलब्धता, वितरण और टीकाकरण के संबंध में विस्तार से जानकारी ली.
दुकान सील करने के निर्देश
इस दौरान कलेक्टर ने सभी SDM को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में दुकानों को दोपहर 2 बजे तक ही खोलने की छूट दी गई है. आम लोग और दुकानदार शासन के मापदंड का गंभीरता से पालन करें. इसके लिए नगरीय निकाय, पुलिस विभाग और राजस्व अधिकारी को नियमित निरीक्षण करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कोरोना मापदंड का पालन नहीं करने वालो पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं. दोपहर 2 बजे के बाद भी दुकानदार दुकान खोल के रखते हैं, तो दुकान को एक माह के लिए सील करने के निर्देश दिए हैं.
मंत्री अमरजीत भगत ने जशपुर के गौठान में मल्टी एक्टिविटी गतिविधियों का किया शुभारंभ
टीकाकरण के लिए करें जागरूक
इस दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए. कोटवारों के माध्यम से मुनादी करवाने के निर्देश दिए हैं. दूरस्थ अंचल के लोगों को टRकाकरण की सुविधा देने के लिए वाहन की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. उन्होंने विकास खंड चिकित्सा अधिकारियों से कोरोना किट दवाई की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी ली.
जशपुर में अनलॉक की प्रक्रिया जशपुर में गायत्री परिवार ने 400 कोरोना मरीजों को बांटे फल
मानसून से पहले पौधे तैयार करने के निर्देश
उन्होंने कहा कि आगामी मानसून को देखते हुए सभी विकासखंड में पौध रोपण के लिए तैयार करने के निर्देश दिए हैं. नर्सरी में पौधे तैयार करने के लिए कहा गया है. साथ ही वर्मी कम्पोस्ट खाद समूह के माध्यम से तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने गोठान में गोबर बाहर खुले में पड़े ना रहे, इसका विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. नगरीय निकाय के अधिकारियों को भी नगरीय निकाय के गोठान में गोबर खरीद के खाद बनाने के निर्देश दिए. वर्चुअल मीटिंग में पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, जिला पंचायत सीईओ के एस मंडावी सभी एसडीएम जनपद CEO और जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हुए.