जशपुर:जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है. ताजा मामला जिले पत्थलगांव जनपद क्षेत्र के कुकुर स्वास्थ्य केंद्र का है. कुकुर स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बॉय मरीजों का इलाज कर रहा है. मरीजों के इलाज करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्वास्थ्य केंद्र में तैनात वार्ड बॉय भूपेंद्र पैंकरा मरीजों को मलहम पट्टी के साथ इंजेक्शन भी लगा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है. इधर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कलेक्टर महादेव कावरे ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
घर जाकर वार्ड बॉय कर रहा था लोगों का इलाज
ग्रामीण डिलेश्वर यादव ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में भूपेंद्र पैंकरा वार्ड बॉय के रूप में पदस्थ है. वार्ड बॉय का काम साफ-सफाई का है. वहीं वार्ड बॉय मरीजों का इलाज कर रहा है. वार्ड बॉय ड्रेसिंग, इंजेक्शन से लेकर दवाई देने का भी काम कर रहा है. ग्रामीण संजय यादव ने बताया कि वार्ड बॉय गाँव में घर-घर जाकर भी इलाज करता है. इस बारे में कई बार मौखिक शिकायत भी की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
हार रहा कोरोना, जीत रहे हम: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर 1.9 फीसदी पहुंचा, एक्टिव मरीज 15 हजार
डॉक्टर के अनुपस्थिति में कर देता हूं मलहम पट्टी