छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर के स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बॉय कर रहा मरीजों का इलाज, कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस - जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने कुकुर स्वास्थ्य केंद्र वार्ड बॉय को नोटिस जारी किया

जशपुर जिले के कुकुर स्वास्थ्य केंद्र (Kukur Health Center) में वार्ड बॉय मरीजों का इलाज कर रहा है. इलाज का वीडियो वायरल होने के बाद जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे (Jashpur Collector Mahadev Kavre) ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Ward boy treating patients in health center of Jashpur
जशपुर के स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बॉय कर रहा मरीजों का इलाज

By

Published : Jun 13, 2021, 9:11 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 10:52 PM IST

जशपुर:जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है. ताजा मामला जिले पत्थलगांव जनपद क्षेत्र के कुकुर स्वास्थ्य केंद्र का है. कुकुर स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बॉय मरीजों का इलाज कर रहा है. मरीजों के इलाज करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्वास्थ्य केंद्र में तैनात वार्ड बॉय भूपेंद्र पैंकरा मरीजों को मलहम पट्टी के साथ इंजेक्शन भी लगा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है. इधर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कलेक्टर महादेव कावरे ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

जशपुर के स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बॉय कर रहा मरीजों का इलाज

घर जाकर वार्ड बॉय कर रहा था लोगों का इलाज

ग्रामीण डिलेश्वर यादव ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में भूपेंद्र पैंकरा वार्ड बॉय के रूप में पदस्थ है. वार्ड बॉय का काम साफ-सफाई का है. वहीं वार्ड बॉय मरीजों का इलाज कर रहा है. वार्ड बॉय ड्रेसिंग, इंजेक्शन से लेकर दवाई देने का भी काम कर रहा है. ग्रामीण संजय यादव ने बताया कि वार्ड बॉय गाँव में घर-घर जाकर भी इलाज करता है. इस बारे में कई बार मौखिक शिकायत भी की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

हार रहा कोरोना, जीत रहे हम: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर 1.9 फीसदी पहुंचा, एक्टिव मरीज 15 हजार

डॉक्टर के अनुपस्थिति में कर देता हूं मलहम पट्टी

मामले मे वार्ड बॉय भूपेंद्र पैंकरा ने कहा कि ऐसा करने के लिए उसे वहां पदस्थ डॉक्टर ने कहा है. जब कोई डॉक्टर नहीं रहते है तब इमरजेंसी में ड्रेसिंग मलहम पट्टी कर देता है. जिसका लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. वार्ड बॉय ने कहा कि अब वह इसके बाद कभी किसी की ड्रेसिंग मलमपट्टी वगैरह कुछ भी नहीं करेगा.


रायपुर एम्स में 100 से ज्यादा ब्लैक फंगस मरीजों की हुई सर्जरी


बीएमओ ने कही जांच की बात

पत्थलगांव बीएमओ डॉ. जे मिंज (Pathalgaon BMO Dr. J Minj) ने कहा की उन्हें इस बारे जानकारी ही नहीं है. मीडिया के माध्यम से मामला उनके संज्ञान में आया है. पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. मामले में कलेक्टर महादेव कावरे ने पत्थलगांव विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुकरगांव के वार्ड बाय भूपेन्द्र कुमार पैंकरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आगामी एक दिन के अंदर खुद उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jun 13, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details