जशपुर: जिले के कई क्षेत्रों में विभिन्न निर्माण कार्याें का कलेक्टर महादेव कावरे ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने निर्माणाधीन कार्योें की जानकारी ली.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्माण कार्य में देरी होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई है. कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए PWD के कार्यपालन अभियंता के आर दरश्यामकर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं.
जिले में कई प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य जारी
बता दें कि ग्राम बघीमा में लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 250 सीट छात्रावास, गृह निर्माण मंडल की ओर से बघीमा में 4 करोड़ 88 लाख की लागत से शासकीय कर्मचारियों के लिए बनाए जा रहे निर्माणाधीन आवास, 5 करोड़ 44 लाख की लागत के हाॅकी एस्ट्रोटर्फ, पाॅलिटेक्निक काॅलेज झरगांव में 1 करोड़ 92 लाख की लागत से कन्या छात्रावास और 7 करोड़ 25 लाख की लागत से डोड़काचैरा में 250 सीट छात्रावास, बालाझापर में 2 करोड़ 12 लाख की लागत से पहाड़ी कोरवाओं के बच्चों के लिए बनाया जा रहे बालक आश्रम छात्रावास का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी और पीडब्लूडी के कार्यपालन अभियंता के आर दरश्यामकर से निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी ली.