जशपुर: कलेक्टर महादेव कावरे ने सोमवार को आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल में अधूरे बचे काम को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. कलेक्टर ने बच्चों के बीच बैठकर शिक्षकों के विषयज्ञान और बच्चों को समझाने की कौशलता का अवलोकन किया.
9 से 12 बजे तक खुले स्कूल
जिले में क्लास 9वीं से 12वीं के बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल फिर से शुरू कर दिया गया है. कलेक्टर कावरे ने स्कूल संचालन के दौरान, मास्क उपयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन सहित कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने स्कूल के मुख्य द्वार पर ही आने वाले विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने और सैनिटाइजेशन की हिदायत दी.
निर्माणकार्यों का जायजा लेते कलेक्टर बच्चों के बीच बैठकर किया अवलोकन
कलेक्टर ने स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से संचालित 9वीं से 12वीं क्लास का निरीक्षण करके बच्चों की उपस्थिति सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होंने शिक्षकों से पाठ्यक्रम की जानकारी ली. उसके बाद क्लास में बच्चों के बीच बैठकर शिक्षकों का विषयज्ञान और बच्चों को समझाने की कौशलता का अवलोकन किया. उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी लेते हुए शिक्षकों को बच्चों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही. उन्होंने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, अंग्रेजी माध्यम स्कूल को उत्कृष्ट बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है. मेहनत करें और बच्चों को अच्छी गुणवत्तायुक्त शिक्षा देकर आगे बढ़ाएं.
छात्रों के बीच बैठकर कलेक्टर ने शिक्षकों की योग्यता जांची अधूरे कामों को पूरा करने के निर्देश
कलेक्टर ने हिंदी माध्यम में पढ़ने वाले बच्चों की कक्षाओं की जानकारी लेते हुए पाठ्यक्रम समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए. उन्होंने आरईएस विभाग को स्कूल के प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लैब, लाइब्रेरी सहित विभिन्न निर्माणकार्यो का अवलोकन करते हुए, बचे हुए काम को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए. उन्होंने बच्चों के लिए परिसर के अंदर इंडोर खेल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कक्ष निर्माण के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने की बात कही.