छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर : कलेक्टर महादेव कावरे पहुंचे डुमरिया, बाढ़ और बारिश से हताहत परिवारों को पहुंचाई मदद - people suffering from rain

कलेक्टर महादेव कावरे फरसाबहार विकास खंड के ग्राम डुमरिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मृतक तिलक राम की दादी को चार लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा. बता दें मकान के गिरने से बालक तिलक राम की मौत हो गई थी.

Collector Mahadev Kawre meet dumariya people in jashpur
महादेव कावरे डुमरिया पहुंचे

By

Published : Aug 29, 2020, 7:45 PM IST

जशपुर : कलेक्टर महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने फरसाबहार विकासखंड के ग्राम डुमरिया पहुंचकर वर्षा के कारण अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. कलेक्टर और एसपी ने मृतक बालक तिलक राम की दादी को चार लाख रुपये की सहायता राशि दी.

दो दिनों पहले अति वर्षा से फरसाबहार विकासखंड के गांव डुमरिया के हरिराम का मिट्टी का मकान बीते 27 अगस्त को ढह गया था, जिसके कारण उनके 9 वर्षीय बालक की मौत हो गई थी. जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने दो दिन के भीतर प्रभावित परिवारों के घर पहुंचकर सहायता राशि दी. तिलकराम के परिवार ने तत्परता से राशि दिए जाने के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सही समय पर प्रशासन ने हमारी मदद की. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ केएस मंडावी एसडीएम फरसाबहार चेतन साहू और तहसील लक्ष्मण राठिया उपस्थित थे.

पढ़ें :कोरबा: सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली अधिकारियों की मीटिंग, बारिश से हुए नुकसान की समीक्षा

बता दें बीते 2 दिनों से क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. क्षेत्र में तेज बारिश के चलते कई मकानो को नुकसान पहुंचा है. वहीं इस बारिश ने 9 साल के मासूम की जान भी ले ली. जशपुर जिले में अब तक 1088 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है. जिले में बीते 10 सालों की तुलना में 29 अगस्त तक औसत वर्षा 751 मिमी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details