छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: कलेक्टर और एसपी ने लगवाया कोरोना का टीका - जशपुर कलेक्टर ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने कोरोना का टीका लगवाया है. कलेक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना डर के अपनी सुरक्षा के लिए टीका अनिवार्य रूप से लगवाएं.

jahspur-collector-and-sp-got-corona-vaccine
कलेक्टर और एसपी ने लगवाया कोरोना का टीका

By

Published : Feb 6, 2021, 7:38 PM IST

जशपुर: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे जिले में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कोविड 19 का टीका लगवाया है. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि बिना डर के कोरोना का टीका लगवाएं. जिले में अब तक कुल 36 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

कलेक्टर और एसपी ने लगवाया कोरोना का टीका

कलेक्टर ने लोगों से टीका लगवाने की अपील की

कलेक्टर महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने जिला अस्पताल के नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र में कोविड 19 का टीका लगवाया. इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना डर के अपनी सुरक्षा के लिए टीका अनिवार्य रूप से लगवाएं. उन्होंने बताया कि राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को शनिवार यानी आज से टीका लगाया जा रहा है.

वहीं पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने बताया कि टीका लगाने के बाद उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है. उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि सभी को परिवार की सुरक्षा के लिए कोरोना का टीका लगवाना बेहद जरूरी है.

13 फरवरी से प्रदेश में लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

दूसरे चरण में 12 हजार 725 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर एस पैकरा ने बताया कि टीकाकरण के दूसरे चरण में 12 हजार 725 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अंतर्गत राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगरी निकाय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका और कोटवारों को टीका लगना है.

टीकाकरण के लिए 36 केंद्र बनाए गए

जिले में अब तक कुल 4 हजार 770 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है. कुल 36 केंद्र बनाए गए हैं, इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल और होली क्रॉस अस्पताल कुनकुरी में टीकाकरण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details