छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान गायब 9 कर्मचारियों को नोटिस जारी - कलेक्टर महादेव कावरे

कलेक्टर महादेव कावरे ने रजिस्ट्रार उप पंजीयक कार्यालय और तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. जमीन की रजिस्ट्री के दौरान दस्तावेजों के सही परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. कार्यालय में अनुपस्थित 9 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Jashpur Collector issued show cause notice
9 कर्मचारियों को नोटिस जारी

By

Published : Feb 24, 2021, 12:15 AM IST

जशपुर: कलेक्टर महादेव कावरे ने रजिस्ट्रार उप पंजीयक कार्यालय और तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री कार्य की जानकारी ली. उप पंजीयक अधिकारी को सही जानकारी लोगों को देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही वास्तविक लोगों की रजिस्ट्री के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में अनुपस्थित 9 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

कलेक्टर कावरे ने कहा कि जमीन की रजिस्ट्री के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी. उन्होंने अधिकारियों को रजिस्ट्री के दौरान विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने रजिस्ट्री कार्यालय आने वाले ग्रामीणों से पुष्टि करने के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि अधिकरी कर्मचारी खुद ग्रामीणों से पूछें की वो रजिस्ट्री करवाना चाहते हैं या नहीं. जमीन की रजिस्ट्री के दौरान दस्तावेजों के सही परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.

बढ़ते कोरोना केसों से हरकत में सरकार, थर्मल स्क्रीनिंग के आदेश जारी

9 अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस

कलेक्टर ने तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. कार्यालय में अनुपस्थित 9 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है. तहसील कार्यालय में अनुपस्थित 09 कर्मचारियों में सतीश सिन्हा सहायक ग्रेड-02, फुलवती बाई सहायक ग्रेड-02, मुंगेश्री बंजारे सहायक-02 राजेश कुमार ठाकुर, सहायक ग्रेड-03, नन्दराम सहायक ग्रेड-03, प्रिंसी लकड़ा सहायक ग्रेड-03, बजरंग संन्यासी सहायक ग्रेड-03, संजीव एक्का डाटा एंट्री आपरेटर, एवं रवि रोशन एक्का डाटा एंट्री आपरेटर शामिल हैं. सभी कर्मचारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details