जशपुर:जिला अस्पताल के डेडीकेटेड कोविड सेंटर में लगाए जा रहे हैं ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का कलेक्टर महादेव कावरे ने निरीक्षण किया. उन्होंने प्लांट की संरचना और कार्यविधि की जानकारी ली. बता दें कि जिला अस्पताल के डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के दौरान आक्सीजन की कमी ना हो इसलिए ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाया जा रहा है. इस ऑक्सीजन प्लांट के लग जाने से कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा. यह ऑक्सीजन प्लांट में प्रति मिनट 900 लीटर ऑक्सीजन जनरेटर करेगा.
900 लीटर प्रति मिनट की दर से उत्पादन
छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के सहायक अभियंता कृष्ण दत्त अग्निहोत्री ने कलेक्टर को प्लांट के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्लांट से 900 लीटर पर मिनट की क्षमता से ऑक्सीजन जनरेट करेगा. जो कि प्रतिदिन 88 जंबो सिलेंडर की ऑक्सीजन क्षमता के बराबर है. जिससे लगभग 22 कोविड मरीज के बेड या 44 सामान्य बेड को 24 घंटे ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकेगी. प्लांट से उत्पादित ऑक्सीजन का सीधा कनेक्शन कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के बेड तक किया जाएगा.
सरकार सुनिश्चित करे कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की न हो मौत: हाईकोर्ट