छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर : कलेक्टर ने की डैम की सफाई, लोगों ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - Chhattisgarh

जशपुर जिले में जल संवर्धन के लिए जिला प्रशासन द्वारा तालाबों और डैम की सफाई साथ ही गहरीकरण का काम किया जा रहा है. इसी के तहत कुनकुरी डैम की साफ-सफाई की गई.

कलेक्टर ने की डैम की सफाई

By

Published : Jun 5, 2019, 5:57 PM IST

जशपुर : जिले में जल संवर्धन के लिए जिला प्रशासन द्वारा तालाबों और डैम की सफाई साथ ही गहरीकरण का काम किया जा रहा है. इसी के तहत कुनकुरी डैम की साफ-सफाई की गई. इस दौरान कुनकुरी विधायक यूडी मिंज और कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने भी सफाई की.

कलेक्टर ने की डैम की सफाई

कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर ने डैम और छठघाट पर सफाई कार्यक्रम के दौरान नगरवासियों ने भी डैम की सफाई में श्रमदान दिया और बढ़-चढ़कर सफाई कार्यक्रम में सहयोग दिया.

कलेक्टर ने बताया कि, 'जिलेभर में शासन की योजना के तहत सभी नदी, तालाबों और डैम की सफाई के लिए जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है'. उन्होंने बताया कि, 'पहले फेस में गहरीकरण का काम किया जाएगा और मेड़ का सुधार किया जाएगा. इसके साथ ही मरीन ड्राइव की तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा. शहर के आस-पास मौजूद जल स्त्रोतों को भी संवारा जाएगा'.

वहीं कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने कहा कि, 'जल संवर्धन के लिए डैम की सफाई की जा रही है. सफाई अभियान में आमजन के साथ ही प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details