जशपुर : जिले में तथाकथित लव जिहाद को लेकर अब माहौल बिगड़ने लगा है. हिंदू संगठनों ने घटना के विरोध में पूरे शहर को बंद करवाया.हिंदू संगठन ने मामला सामने आने के बाद से ही विरोध करना शुरु कर दिया था. इसी कड़ी में जशपुर समेत जिले के कई स्थानों को बंद करवाया गया है.
पुलिस ने सुरक्षा की कड़ी :एएसपी उमेश कश्यप (ASP Umesh Kashyap) ने बताया कि '' सुरक्षा के लिए डेढ़ सौ जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. अभी माहौल शांत है , शहर के कोने कोने में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है.''
क्या है पूरा मामला : पूरा विवाद लगभग 15 दिन पहले उस समय शुरू हुआ. जब कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area) की एक युवती घर से लापता हो गई. परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जशपुर कोतवाली पुलिस ने युवती को बरामद कर सखी वन स्टॉप केंद्र में संरक्षित किया.कॉउंसिलिंग की कार्रवाई के बाद युवती को सम्बंधित धर्म विशेष के लड़के को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें-युवती के कथित धर्म परिवर्तन का मामला, हिंदू संगठनों का विरोध
धर्म परिवर्तन का शपथ पत्र आया सामने : इस पूरे प्रकरण में मंगलवार को उस समय माहौल गरमाया. जब युवती का धर्म परिवर्तन करने का एक शपथ पत्र सामने आया. इसके सामने आते ही शहरवासी आक्रोशित हो गए.सुबह दोनों समुदायों के युवाओं के बीच हल्की नोक झोंक हुई. लेकिन,समझाइश के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गया.मंगलवार शाम को युवती के समाज के लोग एक जुट होकर रैली निकालकर एसपी दफ्तर पहुंचे.युवती के परिजनों का आरोप था कि उन्हें लड़के के परिवार वाले धमका रहे हैं.इसलिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए.'' jashpur latest news