जशपुर:मौके पर मौजूद लोगों ने बताया " घटना बुधवार शाम साढ़े 4 बजे के करीब हुई. पत्थर खदान के पास मयाली नेचर पार्क है. जिसका शुभारंभ 13 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. सीएम के प्रोग्राम के तुरंत बाद दिन को ब्लास्टिंग की गई. प्रशासन के आदेश के बाद ही दिन में भी ब्लास्ट किया जा रहा है. जबकि सिर्फ हर शनिवार को ही ब्लास्ट करने के निर्देश है."
एक अन्य स्थानीय ने बताया " हेवी ब्लास्ट में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. पार्क से खदान की दूरी सिर्फ 1 किलोमीटर है. खदान मालिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. रोड़ से लगा हुआ स्कूल और पार्क है. यहां बने मकान क्षतिग्रस्त स्थिति में हैं. इससे पहले भी ग्रामीणों ने खदान बंद कर कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन कुछ नहीं हुआ. यहां की जनता के बीच काफी आक्रोश है. खदान जल्द से जल्द बंद किया जाए. हमारी मांग है कि खदान बंद करने के साथ ही खदान मालिक पर हत्या का केस दर्ज हुआ. "