छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बगीचा BEO की अनोखी पहल, अपनी एक दिन की सैलरी से बच्चों को खिला रहे पौष्टिक खाना - फुलवारी केंद्र

बगीचा विकासखंड के बीइओ (BEO) ने अपनी सैलरी से एक दिन का वेतन देकर महीने में किसी एक स्कूल के सभी बच्चों को पौष्टिक खाना खिलाने का निर्णय लिया है

By

Published : Aug 21, 2019, 8:37 PM IST

जशपुर : प्रदेश सरकार ने अक्टूबर से कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए कुपोषित बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन देने की घोषणा की हैं. जिले के एक अधिकारी ने अक्टूबर का इंतजार न करते हुए बच्चों को पौष्टिक भोजन करवाना शुरू कर दिया है.

बगीचा BEO की अनोखी पहल
यह कार्य बगीचा जनपद के बीइओ मनीराम यादव कर रहे हैं, जिन्होंने अपने एक दिन का वेतन देकर महीने में किसी एक स्कूल के सभी बच्चो को पौष्टिक खाना खिलाने का निर्णय लिया है.इस पहल के साथ बीईओ ने बगीचा विकासखंड के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला चुंदापाठ में सैकड़ों बच्चों को पौष्टिक भोजन तो करवाया ही खुद साथ बैठकर बच्चों के साथ भोजन किया. भोजन में बच्चों को मटर-पनीर के साथ दो प्रकार की सब्जी, पूड़ी, दाल-चावल, खीर, पापड़ और सलाद परोसा गया.

पढे़ं: सीएम भूपेश के जन्मदिन पर नहीं होगा कोई बड़ा आयोजन

बच्चों ने परेशानियों से करवाया अवगत
बीईओ को अपने बीच पाकर बच्चों ने पढ़ाई में आने वाली परेशानियां और साथ ही अन्य दिक्कतें भी बताई.

फुलवारी केंद्रों का बंद होना बड़ी समस्या
बच्चों में कुपोषण, बीमारी व मृत्यु दर में कमी लाने की कोशिश करने वाली फुलवारी केंद्रों के के बंद होने के बाद कुपोषण का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है, जो एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details