जशपुर : प्रदेश सरकार ने अक्टूबर से कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए कुपोषित बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन देने की घोषणा की हैं. जिले के एक अधिकारी ने अक्टूबर का इंतजार न करते हुए बच्चों को पौष्टिक भोजन करवाना शुरू कर दिया है.
बगीचा BEO की अनोखी पहल, अपनी एक दिन की सैलरी से बच्चों को खिला रहे पौष्टिक खाना - फुलवारी केंद्र
बगीचा विकासखंड के बीइओ (BEO) ने अपनी सैलरी से एक दिन का वेतन देकर महीने में किसी एक स्कूल के सभी बच्चों को पौष्टिक खाना खिलाने का निर्णय लिया है
बच्चों ने परेशानियों से करवाया अवगत
बीईओ को अपने बीच पाकर बच्चों ने पढ़ाई में आने वाली परेशानियां और साथ ही अन्य दिक्कतें भी बताई.
फुलवारी केंद्रों का बंद होना बड़ी समस्या
बच्चों में कुपोषण, बीमारी व मृत्यु दर में कमी लाने की कोशिश करने वाली फुलवारी केंद्रों के के बंद होने के बाद कुपोषण का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है, जो एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रही है.