छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: बारिश और ओलावृष्टि ने उजाड़ा आशियाना, प्रशासन दे रहा मुआवजा - जशपुर प्रशासन ने दिया मुआवजा

बीते दिनों जशपुर में हुई बेमौसम बारिश ने कई किसानों और ग्रामीणों के आशियाने उजाड़ दिए. खेतों की फसलें भी बर्बाद हो गई. ओलावृष्टि ने किसानों की फसल को बहुत नुकसान पहुंचाया, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन किसानों और ग्रामीणों को मुआवजा दे रहा है.

jashpur farmers compensation
बारिश और ओलावृष्टि ने उजाड़ा आशियाना

By

Published : May 20, 2020, 8:45 PM IST

जशपुर : जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में बीते दिनों बेमौसम बारिश, तेज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की वजह से किसानों और ग्रामीणों को काफी नुकासन हुआ है. किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं. कई किसानों और ग्रामीणों के घरों की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 21 लाख रुपये से ज्यादा की राहत राशि किसानों को दी है.

किसानों और ग्रामीणों को जिला प्रशासन दे रहा मुआवजा

इसके साथ ही पत्थलगांव क्षेत्र के कई गांव में अचानक हुई ओलावृष्टि से कई परिवारों के आशियाने उजड़ गए थे. मामले में कलेक्टर ने राजस्व अमला को प्रभावितों के लिए मुआवजा राशि का प्रकरण बनाने के लिए निर्देश थे. जिस पर SDM पटवारी, आरआई और कृषि विभाग की टीम ने फसल क्षतिपूर्ति का आंकलन किया. साथ ही मकानों का भी आंकलन कर प्रकरण तैयार किया गया.

घरों की छत क्षतिग्रस्त

529 हितग्राहियों के खाते में डाला जा चुका है पैसा

कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि राजस्व विभाग के मुताबिक ओलावृष्टि से लगभग 60 गांव में 2 हजार 720 मकान और 120 हेक्टेयर क्षेत्र पर खड़ी धान, मक्का, साग-सब्जी की फसल व्यापक रूप से प्रभावित हुई थी. प्राकृतिक आपदा से इस क्षति का सर्वेक्षण के मुताबिक किसानों के खातों में राशि सीधे डाली जा रही है. वहीं ग्राम तुरूवाआमा, लुडेग, कटंगजोर, केराकछार, मक्कापुर और मिर्जापुर के 529 हितग्राहियों को 21 लाख 48 हजार 400 रुपए की राहत राशि खातों में डाली गई है.

किसानों की फसल बर्बाद

पढ़ें- पत्थलगांव में ओलावृष्टि से फसल बर्बाद, किसानों ने की मुआवजे की मांग

जल्द ही दिया जाएगा बचा हुआ मुआवजा

इसके अतिरिक्त 43 प्रभावित गांव के लिए राहत राशि का प्रकरण बनाकर राशि निकालने के लिए देयक कोषालय में जमा किए जा चुके हैं. राशि निकालने के बाद जल्द ही पीड़ित हितग्राहियों के खातों में मुआवजा जमा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details