छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर के 50 बच्चों ने जेईई मेंस में मारी बाजी, कलेक्टर निलेश कुमार ने खिलाई मिठाई - जशपुर

जिले में बालिका वर्ग में संस्थान की छात्रा रोमा गुप्ता ने एवं बालक वर्ग में कुनकुरी के रंजीत राम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. कलेक्टर ने आज संकल्प शिक्षण संस्थान आकर उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी.

जशपुर के 50 बच्चों ने जेईई मेंस में मारी बाजी

By

Published : May 4, 2019, 12:05 AM IST

Updated : May 4, 2019, 4:00 PM IST

जशपुर: जशपुर आदिवासी बाहुल्य जिले से जेईई मेंस में 50 बच्चों ने सफतला प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. जिले के कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बच्चों को अपने हाथ से मिठाई खिलाकर हौसला अफजाई की.

जशपुर के 50 बच्चों ने जेईई मेंस में मारी बाजी, कलेक्टर निलेश कुमार ने खिलाई मिठाई

जिले के संकल्प शिक्षण संस्थान से जेईई मेंस 2019 की परीक्षा में 19 बच्चों ने सफलता प्राप्त की है. जिले के अन्य विद्यालयों से बच्चों को संकल्प में आवासीय सुविधा प्रदान कर जेईई मेंस परीक्षा की तैयारी क्रैश कोर्स के तहत करवाई गई थी, जिसमें 31 बच्चों ने जेईई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. संस्थान का संचालन जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज न्यास निधि के माध्यम से किया जा रहा है.

बालिका वर्ग में रोमा गुप्ता प्रथम
जिले में बालिका वर्ग में संस्थान की छात्रा रोमा गुप्ता ने एवं बालक वर्ग में कुनकुरी के रंजीत राम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. कलेक्टर ने आज संकल्प शिक्षण संस्थान आकर उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरी लगन एवं मेहनत कर अधिक से अधिक संख्या में जिले के बच्चे आईआईटी में प्रवेश करें.


जिले की एक बड़ी सफलता
उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह जिले की एक बड़ी सफलता है, जिले के होनहार बच्चों ने जिले का मान बढ़ाकर हमें गौरवान्वित किया है. यह सफलता जिले के विद्यार्थियों को प्रेरणा देती है कि खूब मेहनत करके जशपुर का नाम रौशन करना है. संकल्प परिवार इस सफलता के लिये बधाई का पात्र है.

Last Updated : May 4, 2019, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details