छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Voter Awareness Campaign जश प्रण मतदाता जागरूकता अभियान, बगीचा में 3 हजार छात्रों ने निकाली रैली

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 3, 2023, 9:24 PM IST

Voter Awareness Campaign छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराया जाएगा.जिसके तहत छात्र छात्राओं की मदद से लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में जशपुर में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. जिसके तहत मैं भारत हंव गीत पर मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को छात्र छात्राओं ने मतदान के लिए जागरुक किया. Jash Pran Voter Awareness

Voter Awareness Campaign
जश प्रण मतदाता जागरूकता अभियान

जशपुर :बगीचा विकासखंड के छात्र-छात्राओं ने नगरीय क्षेत्र बगीचा के सभी गली-मुहल्ले में रैली, नारे और बैनर के माध्यम से मतदाता जागरूकता का अभियान चलाया. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा के खेल मैदान में लगभग तीन हजार विद्यार्थी, शिक्षक और जनसमूह इकट्ठा हुए. चुनई तिहार जशपुर हे तैयार के तहत स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बगीचा के मैदान में जश प्रण का चक्र बनाया. इस दौरान जय हे मैं भारत हंव गीत पर मानव श्रृंखला बनाकर आकर्षक ढंग से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया.

जय हे मैं भारत हंव गीत पर बनीं मानव श्रृंखला
छात्रों और शिक्षकों ने दिया जागरुकता का संदेश :शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा के 900 विद्यार्थी और 50 शिक्षक डांडपारा, सुखबासुपारा से होते हुए दुर्गा मंदिर से मुख्य मार्ग के गली-मोहल्ले में घूमे.इस दौरान मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए बालक हायर सेकेंडरी स्कूल बगीचा के खेल ग्राउंड पहुंचे. संत गहिरा गुरु शासकीय महाविद्यालय बगीचा, सेंट विंसेंट हाई स्कूल भड़िया और नोट्रेडेम हाई स्कूल जुरूडांड तीनों संस्थानों से लगभग 750 विद्यार्थी और 55 शिक्षक तहसील चौक बगीचा से झांपीदरहा, लोटा मोड बस स्टैंड होते हुए खेल ग्राउंड पहुंचे.
चुनई तिहार के तहत किया आयोजन

हर स्कूल से शिक्षक शिक्षिकाओं ने लिया हिस्सा :इसी तरह सरस्वती शिशु मंदिर बगीचा से 300 छात्र छात्राएं और 15 शिक्षक रौनी रोड से बस स्टैंड बगीचा के गली मोहल्ले से होते हुए, स्वामी रामकृष्ण आश्रम बगीचा से 190 छात्र-छात्राएं, 20 शिक्षक कुरुमकेला बस्ती में घूमते हुए, डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बगीचा से 450 छात्र छात्राएं, 20 शिक्षक शिक्षिकाएं, सर्वेश्वरी बाल विद्या मंदिर बगीचा से 90 छात्र छात्राएं और 10 शिक्षक गम्हरिया से होते हुए खेल मैदान पहुंचे.

3 हजार छात्रों ने निकाली रैली
Chhattisgarh BJP Manifesto Released : छत्तीसगढ़ बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, जानिए मोदी की गारंटी, क्या कांग्रेस पर पड़ेगी भारी ?
चंद्रपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर हमला, प्रधानमंत्री ने बनाए काले कानून , दोस्तों के हवाले कर दी देश की संपत्ति
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बीजेपी पर मस्कुलर नेशनलिज्म बढ़ाने का लगाया आरोप, बघेल सरकार में नक्सलवाद घटने का किया दावा

कार्यक्रम में सभी विभागों के कर्मचारियों ने भी लिया हिस्सा :कार्यक्रम में सभी विभागों के सभी अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली बच्चों के साथ रैली में शामिल होकर नारा लगाया. छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ महतारी, छत्तीसगढ़ी आदिवासी महिला ,पुरुष और कृषक पोशाक में सुंदर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुती दी. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत प्रमोद कुमार सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बगीचा मुद्रिका प्रसाद तिवारी, एसडीओ अजीत जायसवाल, थाना प्रभारी बगीचा सतीश सोनवानी, बीईओ एम आर यादव, बीआरसीसी दिलीप टोप्पो, सभी संस्थाओं के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details