छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG 10th Board Result : 9वें स्थान पर रहीं टॉपर सपना, बनना चाहती हैं जज - 10वीं बोर्ड की सपना अपूर्वा

अपूर्वा ने 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट में 9वां स्थान प्राप्त किया है. वे भविष्य में न्यायाधीश बनकर पिता के सपने को पूरा करना चाहती हैं.

सपना अपूर्वा

By

Published : May 10, 2019, 10:48 PM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किए हैं. 10वीं बोर्ड की सपना अपूर्वा ने 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट में 9वां स्थान प्राप्त किया है. अपूर्वा ने ETV भारत से खास बातचीत में कहा कि वे भविष्य में न्यायाधीश बनकर पिता के सपने को पूरा करना चाहती हैं.

9वें स्थान पर रहीं टॉपर सपना

बातचीत के दौरान सपना ने कहा कि इस सफलता का श्रेय वह अपने परिवार और बहन को देना चाहती हैं. उन्होने कहा कि वे रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थीं और निरंतर ध्यान केंद्रित करने से उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है.

सपना ने बताया की क्लास में पढ़ाये गए विषयों को फिर से पढ़ना और रिवीजन करना उनकी सफलता का प्रमुख कारण है. 12वीं की परीक्षा को लेकर अपूर्वा ने बताया कि वे अपने रेंक में सुधार करते हुए टॉप पोजिशन पर आना चाहती हैं.

सपना के पिता पेशे से शिक्षक हैं और मां हाउस वाइफ हैं. बता दें कि 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप कर जिले के तीन विद्यार्थियों ने प्रदेश स्तर अपना नाम दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details