जशपुर : 600 करोड़ की लागत से बन रहे नेशनल हाईवे में घटिया निर्माण होने का मामला सामने आया है. हाल ही में कटनी-गुमला NH-43 में बनी सड़क में दरारें पड़ गई हैं. इससे स्थानीय लोगों में निर्माण को लेकर नाराजगी है. मामले में कलेक्टर ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
मध्यप्रदेश के कटनी से झारखंड के गुमला को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-43 जशपुर से होकर गुजरता है. जिले के पत्थलगांव से शंख तक की सड़क के लिए सरकार ने 600 करोड़ रुपए स्वीकृत की थी. क्षेत्रवासियों में सड़क निर्माण को लेकर काफी उत्साह था पर 15 दिनों पहले बनी सड़क में पड़ी दरारों को देखकर लोगों को भविष्य की चिंता सता रही है.