छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: सिक्के लेकर नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी - jashpur parshad coins news

जिले के वार्ड क्रमांक 2 से नामाकंन पत्र लेने पहुंचे पार्षद पद के निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र पाठक ने नगर पालिका कर्मचारियों के सामने सिक्के से भरी तीन प्लास्टिक की थैलियां रखी और नामाकंन पत्र देने का अनुरोध किया.

jashpur parshad coins news
सिक्के लेकर नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी

By

Published : Dec 3, 2019, 6:02 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 7:19 PM IST

जशपुर:नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों में नामांकन फॉर्म लेने की होड़ लगी है. राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी इस भीड़ में शामिल हैं. इस दौरान पार्षद पद के निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन फार्म लेने पहुंचे, जिनके हाथों में फॉर्म लेने के लिए सिक्कों का थैला था.

सिक्के लेकर नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी

दरअसल कलेक्टर कार्यालय में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. जब वार्ड क्रमांक 2 से नामाकंन पत्र लेने पहुंचे सत्येंद्र पाठक ने नगर पालिका कर्मचारियों के सामने सिक्के से भरी तीन प्लास्टिक की थैलियां रखी और नामाकंन पत्र देने का अनुरोध किया.

वार्डवासियों ने चंदा जुटा कर दिए पैसे
उन्होनें बताया की नामाकंन पत्र खरीदने के लिए यह राशि वार्डवासियों ने चंदा कर उन्हें दिया है. वार्ड के लोगों ने नगरपालिका चुनाव लड़ने के लिए उन्हें प्रेरित किया है. लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से उन्होंने चुनाव लड़ने में असमर्थतता जताते हुए इंकार कर दिया था. इस पर वार्ड के लोगों ने नामाकंन पत्र क्रय करने के लिए चंदा करके 3 हजार रूपए जुटाए और सत्येंद्र को दिए.

सत्येंद्र पाठक की इस कदम से हैरत में लोग
सिक्के के रूप में जमा इस राशि में 10 रुपये के 200 सिक्के और 10 रुपये के 50 नोट शामिल थे. जबकि 2 रुपये के ढाई सौक सिक्के थे. उनके पास कुल तीन हजार रुपये चिल्हर थे. जिससे उन्होंने नामांकन फॉर्म खरीदा. इतने सारे चिल्हर देखकर आस पास के लोग हैरत भरी नजरों से उन्हें देख रहे थे.

Last Updated : Dec 3, 2019, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details