छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दीर्घायु वार्ड डे केयर कीमोथेरेपी केंद्र का शुभांरभ, लोगों को मिलेगा बेहतर इलाज

जिला चिकित्सालय जशपुर में दीर्घायु वार्ड डे केयर कीमोथेरेपी और पेलेटिव केयर केन्द्र का शुभांरभ किया गया. इस दौरान जशपुर विधायक और कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जाना.

dirghayu Ward Day Care Chemotherapy Center
केंद्र का उद्घाटन करते अतिथि

By

Published : Nov 20, 2020, 10:27 PM IST

जशपुर: जिला चिकित्सालय में दीर्घायु वार्ड डे केयर कीमोथेरेपी और पेलेटिव केयर केन्द्र का शुभांरभ किया गया. इस अवसर पर जशपुर विधायक विनय भगत और कलेक्टर महादेव कावरे सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे. इस सेवा के शुरू हो जाने से कैंसर के मरीजों को जीवन रक्षक दवा नि:शुल्क मिल पाएगी. इसके साथ ही दूसरे जिलों से आए कैंसर पीड़ित मरीजों का इलाज भी यहां किया जा रहा है.

दीर्घायु वार्ड डे केयर कीमोथेरेपी केंद्र का शुभांरभ

कलेक्टर और विधायक ने केंद्र में भर्ती मरीजों से मुलाकात करते हुए उन्हें दी जाने वाली स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा महुैया कराने के निर्देश दिए.

102 मरीज करा चुके इलाज

कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मीकांत आपट ने बताया कि केंद्र में कैंसर के मरीजों को उनकी जरुरत के मुताबिक जीवन रक्षक दवाइयों के अलावा दूसरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है. साथ ही निःशुल्क बायप्सी और कैंसर के मरीजों को रेफरल सुविधा भी प्रदान की जा रही है. डॉ. लक्ष्मीकांत ने बताया कि केंद्र में मार्च महीने से कीमोथेरेपी की सुविधा प्रदान की जा रही है. मार्च से अब तक 102 कैंसर मरीजों को कीमोथेरेपी का फायदा दिया जा चुका है. वर्तमान में 6 कैंसर मरीज केंद्र में इलाज करा रहे हैं. इस दीर्घायु वार्ड में एक चिकित्सा अधिकारी और दो स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगाई गई है.

शुभारंभ करते कलेक्टर महादेव कावरे

पढ़ें:दाई-दीदी क्लीनिक: देश की पहली महिला स्पेशल क्लीनिक छत्तीसगढ़ में शुरू, ये है खासियत

गरीब तबके के लोगों को मिलेगा फायदा

जशपुर विधायक विनय भगत ने कहा कि आदिवासी अंचल के गरीब तबके के लोगों को इस सुविधा के शुरू हो जाने से इसका फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि यहां इलाज के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग तो आ ही रहे हैं, इसके अलावा झारखंड सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से भी मरीज आकर यहां इलाज करवा रहे हैं.

अतिथियों ने जाना मरीजों का हाल

विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति

कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि प्रशासन की ओर से कैंसर के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति की गई है. जिससे यहां कैंसर पीड़ितों का इलाज नि:शुल्क चल रहा है. कीमोथेरेपी रेडिएशन जैसी सुविधाएं यहां दी जा रही है. इसके साथ ही 102 मरीजों का इलाज यहां अबतक किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details