जशपुर: जिला चिकित्सालय में दीर्घायु वार्ड डे केयर कीमोथेरेपी और पेलेटिव केयर केन्द्र का शुभांरभ किया गया. इस अवसर पर जशपुर विधायक विनय भगत और कलेक्टर महादेव कावरे सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे. इस सेवा के शुरू हो जाने से कैंसर के मरीजों को जीवन रक्षक दवा नि:शुल्क मिल पाएगी. इसके साथ ही दूसरे जिलों से आए कैंसर पीड़ित मरीजों का इलाज भी यहां किया जा रहा है.
कलेक्टर और विधायक ने केंद्र में भर्ती मरीजों से मुलाकात करते हुए उन्हें दी जाने वाली स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा महुैया कराने के निर्देश दिए.
102 मरीज करा चुके इलाज
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मीकांत आपट ने बताया कि केंद्र में कैंसर के मरीजों को उनकी जरुरत के मुताबिक जीवन रक्षक दवाइयों के अलावा दूसरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है. साथ ही निःशुल्क बायप्सी और कैंसर के मरीजों को रेफरल सुविधा भी प्रदान की जा रही है. डॉ. लक्ष्मीकांत ने बताया कि केंद्र में मार्च महीने से कीमोथेरेपी की सुविधा प्रदान की जा रही है. मार्च से अब तक 102 कैंसर मरीजों को कीमोथेरेपी का फायदा दिया जा चुका है. वर्तमान में 6 कैंसर मरीज केंद्र में इलाज करा रहे हैं. इस दीर्घायु वार्ड में एक चिकित्सा अधिकारी और दो स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगाई गई है.