जशपुर :जशपुर जिला पंचायत के उपायुक्त (Deputy Commissioner of Zilla Panchayat) को बीएसएनएल सिम का केवाईसी (Bsnl Sim KYC) का झांसा देकर शातिर ठगों ने उनके खाते से 1 लाख 15 हजार रुपए उड़ा लिए. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
केवाईसी न करने पर सिम बंद होने का आया था मैसेज
कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वें ने बताया कि जिला पंचायत में उपायुक्त विकास परियोजना के पद पर कार्यरत पीड़ित प्रमोद कुमार हारीत ने बताया कि 21 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक एसएमएस आया. इस मैसेज में केवाईसी की प्रकिया न किये जाने पर बीएसएनएल की मोबाइल सेवा सस्पेंड हो जाने की जानकारी दी गई. साथ ही एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करने को कहा गया था. इस मैसेज को कंपनी का अधिकृत मैसेज मानकर जब उन्होंने संबंधित मोबाइल पर संपर्क किया तो ट्रू-कालर एप पर मोबइल नम्बर बीएसएनएल कार्यालय मध्यप्रदेश शो हुआ.