जशपुर:जशपुर के शहरी क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन को लेकर हो रही मारामारी के बीच अब युवा ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण केंद्रों में जाकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. शहर के नजदीक पेंकु गांव में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में शहरी क्षेत्र के युवा जाकर टीका लगवा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों में अपेक्षा से अधिक वैक्सीन होने की वजह से युवाओं को आसानी से वैक्सीन भी उपलब्ध हो जा रही है.
टीकाकरण की संख्या की गई निर्धारित
जशपुर विकासखंड के ग्राम पेंकु में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में अब शहरी क्षेत्रों के युवा कोरोना का टीका लगवाने आ रहे हैं. जिला मुख्यालय में सामान्य वर्ग के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था रणजीता स्टेडियम के पास स्थित शासकीय पीएमटी छात्रावास में की गई है. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर एस पैकरा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल और फ्रंट लाइन वर्करों के लिए टीके की मात्रा निर्धारित कर दी गई है. इसके अनुसार ही जिले में टीका का डोज लगाया जा रहा है, लेकिन टीका लगवाने के लिए उत्सुक युवा इंतजार करने के लिए तैयार नहीं हैं.