जशपुर: जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में समलैंगिक जोड़े (Homosexuality case in Jashpur) के बीच शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने अप्राकृतिक संबंध बनाने का केस दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक पीछे डेढ़ साल से अधिक समय से पति-पत्नी बनकर रह रहे थे.
युवक ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
जानकारी के अनुसार, कुनकुरी थाना क्षेत्र से ये अजीबोगरीब मामला निकल कर सामने आया है. कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने जानकारी दी कि पीड़ित युवक ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि नारायणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला 22 साल का सत्यनारायण यादव 2018 में स्कूल में उसके साथ पढ़ता था. आरोपी सत्यनारायण जुलाई में उसे अपने घर ले गया. पीड़ित ने बताया कि सत्यनारायण ने 2019 में उससे शादी कर ली ओर पत्नी की तरह रखने लगा.