छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

समलैंगिक मामला: युवक ने युवक पर लगाया जबरदस्ती पत्नी बनाकर रखने का आरोप, केस दर्ज - Case registered under section 377

जशपुर में दो युवक शादी करके पति-पत्नी (Homosexuality case in Jashpur) की तरह रह रहे थे, लेकिन अब इनमें से एक युवक ने दूसरे पर जान से मारने की धमकी देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

Homosexuality case in Jashpur
जशपुर में समलैंगिकता का मामला

By

Published : Jul 15, 2021, 1:21 PM IST

जशपुर: जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में समलैंगिक जोड़े (Homosexuality case in Jashpur) के बीच शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने अप्राकृतिक संबंध बनाने का केस दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक पीछे डेढ़ साल से अधिक समय से पति-पत्नी बनकर रह रहे थे.

युवक ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप


जानकारी के अनुसार, कुनकुरी थाना क्षेत्र से ये अजीबोगरीब मामला निकल कर सामने आया है. कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने जानकारी दी कि पीड़ित युवक ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि नारायणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला 22 साल का सत्यनारायण यादव 2018 में स्कूल में उसके साथ पढ़ता था. आरोपी सत्यनारायण जुलाई में उसे अपने घर ले गया. पीड़ित ने बताया कि सत्यनारायण ने 2019 में उससे शादी कर ली ओर पत्नी की तरह रखने लगा.

Jashpur Crime news: त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के कारण हुई युवक की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार



जादू-टोने की देता था धमकी


पीड़ित ने बताया कि सत्यनारायण ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी ओर घर से भागने पर तंत्र-मंत्र कर उसे खत्म कर देने की बात कहता था. इस डर से उसने आरोपी की पत्नी बनकर रहना स्वीकार किया. पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाया करता था. उसने कहा कि जैसे-तैसे अप्रैल 2021 में वे मौका मिलते ही भाग निकला.

Bilaspur Crime News: एक तरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने लड़की का किया मर्डर, आरोपी गिरफ्तार


धारा 377 के तहत मामला दर्ज

पीड़ित युवक ने मंगलवार को कुनकुरी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 377 का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details