जशपुर: ETV भारत की टीम ने रांची जिले के गोमिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो के उस ट्वीट की पड़ताल कर ली है, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के दौरान झारखंड के 7 मजदूरों के छत्तीसगढ़ के जशपुर में फंसे होने और उन्हें खाना-पीना नहीं मिलने की बात कही थी.ETV भारत ने जब पूरे मामले की पड़ताल की तो माजरा कुछ और ही निकला.
बोकारो के हैं मजदूर:
जशपुर जिला मुख्यालय के पास डोड़काचौरा में इन मजदूरों का पता चला. मौके पर 7 नहीं बल्कि 42 मजदूर मिले, अधिकारियों ने जब पूछताछ शुरू की तो पता चला कि मजदूर झारखंड के बोकारो जिले के पटरवार गांव के रहने वाले है और सभी 42 मजदूर डोड़कचौरा में निर्माणाधीन सरकारी भवन में मजदूरी करने के लिए यहां आए थे. 22 मार्च को कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण यहीं फंस गए.इन मजदूरों ने अपने गांव पहुंचने के लिए बोकारो विधायक डॉ. लंबोदर महतो से मदद की गुहार लगाई थी जबकि इसकी सूचना ना तो स्थानीय ग्राम पंचायत को दी और ना ही किसी अधिकारी को दी.