जशपुर: छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास के आरोपी को गांव की सभा में दो थप्पड़ मारने की सजा दी गई. इसके बाद इस पूरे मामले को बिना किसी कानूनी कार्रवाई किए निपटा दिया गया. इस दौरान कांग्रेस विधायक विनय भगत की पत्नी भी वहां मौजूद थीं, वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस ने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही है. आरोपी को विधायक का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है.
आरोप है कि, गुरुवार को नितेश भगत कॉलेज से एक छात्रा को घर छोड़ने के बहाने बाइक से सुनसान इलाके में ले जाकर छेड़छाड़ करने लगा. मौका देख कर छात्रा वहां से भाग निकली और घर जाकर इस पूरे घटना की जानकारी परिजन को दी. घटना की जानकारी मिलने पर गांव में हंगामा होने लगा. मामला बढ़ता देख गांव में सभा का आयोजन किया गया. ग्रामीणों की उपस्थिति में आरोपी को पुलिस तक ले जाने से रोका जाने लगा. जहां पंचायत पहुंचकर एक महिला आरोपी युवक को फटकार लगाने लगी.
एक घंटे तक चला विवाद