छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेप की कोशिश के आरोपी को पंचायत ने दी थप्पड़ की सजा - कांग्रेस विधायक विनय भगत

रेप के आरोपी को पंचायत ने आरोपी को 2 थप्पड़ मार कर मामले का निपटारा कर दिया.

in jashpur accused of attempting to rape was punished for slapping
छात्रा से किया दुष्कर्म का प्रयास

By

Published : Mar 14, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 2:40 PM IST

जशपुर: छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास के आरोपी को गांव की सभा में दो थप्पड़ मारने की सजा दी गई. इसके बाद इस पूरे मामले को बिना किसी कानूनी कार्रवाई किए निपटा दिया गया. इस दौरान कांग्रेस विधायक विनय भगत की पत्नी भी वहां मौजूद थीं, वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस ने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही है. आरोपी को विधायक का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है.

पंचायत ने दी थप्पड़ की सजा

आरोप है कि, गुरुवार को नितेश भगत कॉलेज से एक छात्रा को घर छोड़ने के बहाने बाइक से सुनसान इलाके में ले जाकर छेड़छाड़ करने लगा. मौका देख कर छात्रा वहां से भाग निकली और घर जाकर इस पूरे घटना की जानकारी परिजन को दी. घटना की जानकारी मिलने पर गांव में हंगामा होने लगा. मामला बढ़ता देख गांव में सभा का आयोजन किया गया. ग्रामीणों की उपस्थिति में आरोपी को पुलिस तक ले जाने से रोका जाने लगा. जहां पंचायत पहुंचकर एक महिला आरोपी युवक को फटकार लगाने लगी.

एक घंटे तक चला विवाद

इस मामले में तकरीबन एक घंटे तक पंचायत में दोनों पक्षों के बीच विवाद होता रहा. गांव की इज्जत की दुहाई देकर आखिरकार आरोपी को दो थप्पड़ मारने की सजा देकर मामले का निपटारा कर दिया गया. शहर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गांव में घटित घटना की सूचना पुलिस को नहीं मिल पाई. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कोतवाली पुलिस की टीम जांच करने गांव पहुंची.


मीडिया कर्मियों से बदसलूकी

मामले की सूचना मिलने पर मीडिया वहां पहुंच गई, जिसके बाद मामले को दबाने में तुले लोग पत्रकारों से जबरदस्ती करते हुए वीडियो फुटेज डिलीट करने की कोशिश करने लगे. इसके बाद पंचायत में भीड़ को उकसाने का प्रयास किया गया. वहीं इस पूरे मामले में विधायक से जब फोन पर बात की गई तो उसने इस मामले की किसी तरह की कोई जानकारी नहीं होने की बात कही. उन्होने कहा कि मामले की पूरी जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कह पाएंगे.

Last Updated : Mar 14, 2020, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details