छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर सरकार : जशपुर नगर पालिका के अहम मुद्दे, क्या है जनता की राय - जशपुर नगरपालिका

रियासत काल के समय से अस्तित्व में आए जशपुर नगरपालिका में लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. सभी प्रत्याशी इन मुद्दों को लेकर जनता तक पहुंच रहे हैं. जानिए क्या है इसे लेकर जनता की राय.

jaspur nagar palika
नगर सरकार

By

Published : Dec 16, 2019, 11:17 PM IST

जशपुर :स्वतंत्रता से पहले रियासत काल में अस्तित्व में आने वाले नगरपालिका जशपुर अपने राजनीतिक कद के बूते अविभाजित मध्यप्रदेश के शासनकाल में काफी चर्चित रह चुका है. कई दिग्गज नेताओं ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत जशपुर से की थी. 1983 में जशपुर राज परिवार के कुमार दिलीप सिंह जूदेव ने बतौर अध्यक्ष नगरपालिका का नेतृत्व किया था. 25 हजार मतदाताओं और 20 वार्ड वाले इस नगरपालिका को राजनीति की पाठशाला भी कहा जाता है.

जशपुर नगरपालिका के अहम मुद्दे


एक नजर जशपुर नगर पालिका पर

  • कुल वार्ड - 20
  • कुल मतदाता - 25 हजार

स्थानीय मुद्दे

  • पेयजल की समस्या
  • सड़क की जर्जर हालत
  • सड़क पर अतिक्रमण की समस्या
  • स्ट्रीट लाइट की कमी
  • सफाई की बदहाल स्थिति

जशपुर नगर पालिका का इतिहास

  • 1983 में कुमार दिलीप सिंह जूदेव अध्यक्ष नगरपालिका के अध्यक्ष बने.
  • कृष्ण कुमार राय, दिवंगत शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव पालिका के अध्यक्ष रहे.
  • प्रियम्वदा सिंह जूदेव ने नगर पालिका से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत की थी.
  • 2014 में कांग्रेस के हीरूराम निकुंज पालिका अध्यक्ष बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details