जशपुर: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश जशपुर जिले में रविवार से 8 दिनों के टोटल लॉकडाउन की शुरुआत हुई. इस दौरान शहर में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. बिना मास्क और बेवजह घूमने वाले लोगों के ऊपर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की. इस दौरान जशपुर शहर की सीमा को सील किया गया. शहर में आने जाने-वाले लोगों से पूछताछ कर पहचान पत्र के साथ ही उन्हें अनुमति दी गई.
जशपुर में लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर कलेक्टर महादेव कावरे ने जशपुर जिले में 11 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक के लिए टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान अत्यावश्यक और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों और शासकीय कार्यालयों को बंद कर दिया गया है. हालांकि कलेक्टर पर सुबह 6 बजे से लेकर 9 बजे तक फल और दूध डेयरी के लिए छूट दी गई है.
शहर में आने-जाने पर रहा प्रतिबंध
लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई पड़ा. शहर में चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान ड्यूटी पर नजर आए. पेट्रोलिंग पार्टियां शहर में लगातार गश्त कर रही थी. शहर के अंदर आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया. इस दौरान शहर से बाहर जाने वाले लोगों से ई-पास और जरूरी दस्तावेज दिखाने पर उन्हें आने-जाने की अनुमति दी जा रही. इस दौरान लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के ऊपर पुलिस प्रशासन ने चालानी कार्रवाई भी की.
बेलगाम कोरोना की रफ्तार थामने के लिए इन 16 जिलों में लॉकडाउन
काटा गया चालान
जशपुर सिटी कोतवाली के प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया पुलिस ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए 5 जगहों पर सिक्स पॉइंट बनाकर लगाया गया है. जिसके अंतर्गत गम्हरिया गिरान मोड़, जुरगुम, महाराज चौक, बस स्टेंड पर आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से इधर-उधर घूमने वालों के ऊपर महामारी अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई भी की गई. वहीं वेवजह मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे लोगों की गाड़ियां भी जब्त की गई है.