जशपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों का असर रविवार को शहर के हार्ट बाजार सहित सड़को पर देखने को मिला. सड़के सुनी रही और बाजार में लोगों की आवाजाही कम दिखी. लेकिन इसके बावजूद लोगों के चेहरे से मास्क गायब थे. कोरोना का असर साप्ताहिक बाजार के सब्जी व्यापारियों पर भी देखने को मिला. व्यापारियों के मुताबिक आम साप्ताहिक बाजारों की तुलना में रविवार को 20 प्रतिशन ही बिक्री हुई.
जिले में कोरोना संक्रमण अपने पिक प्वाइंट पर चल रहा है. बीते दो दिनों में 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. कोरोना के कहर का रविवार को शहर में साफ असर देखने को मिला. साप्ताहिक बाजार होने के बावजूद सड़क से लेकर बाजार तक सन्नाटा पसरा रहा. बाजारों में सब्जी खरीदने कम संख्या में लोग दिखे. जिससे व्यापारी लाई गई सब्जियों को लेकर चिंतित नजर आए.
कांकेर: नियमों का उल्लंघन करने पर स्थानीय प्रशासन ने सील की 4 दुकानें