जशपुर:प्रदेश में अवैध धान परिवहन करने वालों पर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी के तहत जशपुर पुलिस ने झारखंड से अवैध धान लेकर आ रहे वाहन को जब्त किया है. पुलिस ने जब्त धान को मंडी विभाग के हवाले कर दिया है.
अवैध धान खरीदी और परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन ने छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे झारखंड और ओडिशा की सीमा पर चेक पोस्ट लगा रखे हैं. पुलिस टीम नाके पर वाहनों की जांच कर रही थी, इसी दौरान झारखंड की ओर से आ रहे वाहन को रोककर पुलिस ने तलाशी ली.
दस्तावेज नहीं दिखा पाया ड्राइवर