जशपुर: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर स्वास्थ्य विभाग पर पड़ रहा है. तपकरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों सहित 6 कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आगामी 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं कोरोना जांच और कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलग से व्यवस्था की है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पुरुषोत्तम सुथार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तपकरा में तीन मेडिकल ऑफिसर एक लैब टेक्नीशियन और 2 स्टाफ नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
अस्पताल में लिए गए नए सैंपल
अस्पताल के अन्य कर्मचारियों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए हैं. जब तक उनकी रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक के लिए अस्पताल को बंद रखा गया है. साथ ही साथ अस्पताल के सारे लोगो को आइशोलेट रहने को कहा गया है.
कोरोना इफेक्टः विवाह और दशगात्र में सिर्फ 10 लोग ही हो सकेंगे शामिल