छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर के तपकरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मिले 6 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित - जशपुर न्यूज

तपकरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों सहित 6 कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आगामी 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

Identification of corona infection in six health workers
6 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 9, 2021, 10:57 PM IST

जशपुर: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर स्वास्थ्य विभाग पर पड़ रहा है. तपकरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों सहित 6 कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आगामी 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं कोरोना जांच और कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलग से व्यवस्था की है.

6 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पुरुषोत्तम सुथार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तपकरा में तीन मेडिकल ऑफिसर एक लैब टेक्नीशियन और 2 स्टाफ नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

अस्पताल में लिए गए नए सैंपल
अस्पताल के अन्य कर्मचारियों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए हैं. जब तक उनकी रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक के लिए अस्पताल को बंद रखा गया है. साथ ही साथ अस्पताल के सारे लोगो को आइशोलेट रहने को कहा गया है.

कोरोना इफेक्टः विवाह और दशगात्र में सिर्फ 10 लोग ही हो सकेंगे शामिल

टीकाकरण के लिए अलग से की गई व्यवस्था

कोरोना टेस्टिंग के लिए फरसाबहार स्वास्थ्य के केंद्र से कोरोना जांच के लिए लेब टैक्नीशियन को लगाया गया है. ताकि कोरोना की जांच प्रभावित नहीं हो. इसके साथ ही कोविड टीकाकरण के लिए अलग से कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है.

फिलहाल 1071 एक्टिव केस

जिले में 167 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में 1071 कुल एक्टिव केस मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि जिला कोविड अस्पताल में 70 मरीजों को भर्ती किया गया है. इसके अलावा 115 मरीजो को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. अन्य को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details