जशपुर: जशपुर में एक पति ने कुल्हाड़ी से वारकर पत्नी की नृशंस हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी काफी देर तक पत्नी के शव के पास फोन चलाता रहा. जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. हत्या को देख मृतका की 4 साल की मासूम बेटी सदमे में है. फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र का है. तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेलवा के पत्तआई बहला गांव में शैलेन्द्र सिंह ने अपनी पत्नी संपत्ति सिंह की हत्या कर दी. रविवार देर रात पत्नी गहरी नींद में सोई हुई थी.इसी दौरान आरोप ने पत्नी पर कई बार कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी खेती किसानी का काम किया करता था.
यह भी पढ़ें:
- Durg Crime News: दुर्ग में बाइक रोककर 7 लड़कों ने लड़की से की छेड़खानी, पर्स भी लूटा
- Chhattisgarh Liquor Scam: जानिए ईडी ने एपी त्रिपाठी को क्यों कहा भ्रष्टाचार का पितामह ?
- MCB News : बीजेपी पर उल्टा पड़ा गौठान पोल खोल अभियान, सरपंच और महिला समूहों ने बताई हकीकत
बड़ा भाई शादी में गया था:आरोपी शैलेन्द्र सिंह ने अपने बड़े भाई राजेश्वर सिंह को रविवार देर रात फोन किया. आरोपी ने अपने भाई को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. आरोपी का बड़ा भाई शादी में शामिल होने जशपुर आया हुआ था. उसने पड़ोसियों को फोन कर घर जाकर देखने का अनुरोध किया.
दृश्य देख दंग रह गए लोग:जब पड़ोसी शैलेन्द्र के घर के पास आए तो घर का दरवाजा बंद था. घर के अंदर से मोबाइल चलाने की आवाज आ रही थी. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद शैलेन्द्र ने दरवाजा खोला. सामने का दृश्य देख कर सभी लोग दंग रह गए. बिस्तर पर रक्तरंजित अवस्था में महिला का शव पड़ा था. आस-पास काफी खून फैला हुआ था.आरोपी शव के पास बैठ कर मोबाइल चला रहा था. घटना को देख चार साल की बेटी सदमे में थी.
पड़ोसियों ने आरोपी के भाई को दी जानकारी: शव देखने के बाद पड़ोसियों ने हत्या की जानकारी आरोपी के बड़े भाई को दी. जिसके बाद तुमला थाना पुलिस को सूचित किया गया. सूचना पाकर तुमला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दिया. इस बीच आरोपी सिर्फ एक ही बात कहता रहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हालांकि उसने हत्या के कारण को नहीं बताया. फिलहाल पुलिस आरोपी शैलेन्द्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.