छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सस्ते टमाटर की महंगी सजा, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट - jashpur police arrested accused

लॉकडाउन के दौरान पति ने पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी पति ने हत्या को आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की और पुलिस को गुमराह करता रहा.

Husband kills wife for not bringing tomatoes in lockdown
आरोपी

By

Published : Apr 20, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 6:36 PM IST

जशपुर: लॉकडाउन में पति के घर में टमाटर नहीं लाने को लेकर एक दंपति में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति ने घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. उसने शव को फांसी पर लटकाने की कोशिश की और पुलिस को गुमराह करता रहा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतका कविता प्रधान की हत्या का खुलासा हुआ. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

वारदात जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की है. बगीचा थाना प्रभारी एस आर भगत ने बताया कि आरोपी पति ओम विक्की प्रधान अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था. दोनों की बीच आए दिन लड़ाई-झगड़े हुआ करते थे. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह सब्जी लाने मार्केट गया, जहां से वह टमाटर नहीं लाया. इस बात को लेकर पति-पत्नी में बहस हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया. गुस्से में आकर पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. अपना जुर्म छिपाने के लिए उसने पत्नी को घर में ही फांसी पर लटकाने की कोशिश की, जिसमें वह सफल नहीं हो सका.

आरोपी गिरफ्तार

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत गला दबाकर होने का मामला सामने आया. पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
Last Updated : Apr 20, 2020, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details