जशपुर: करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई है. कपड़ा सूखने वाले तार में करंट आने से हादसा हुआ है. मामला जशपुर बगीचा का है, जहां महिला कपड़ों को सुखाने के लिए तार में फैला रही थी, इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई.
महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके पति ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया. दंपति के बेटे को जैसे ही घटना की जानकारी लगी, उसने मौके पर पहुंचकर दोनों को बचाने की कोशिश, लेकिन करंट ने उसे भी जकड़ लिया.