जशपुर:पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को बहरेना गांव से गिरफ्तार किया है. बिमला बाई का विवाह जगुलाल राम से करीब 10 साल पहले हुआ था. बिमला बाई पिछले 2 साल से अपने पिता के घर में रहकर घरेलू कार्य के अलावा आंगनबाड़ी सहायिका का काम कर रही थी.
यह भी पढ़ें:सरगुजा के होटल में शादी समारोह में लाखों के जेवर और कैश पार
जानें क्या था पूरा मामला
प्रार्थी का दामाद जगुलाल राम 17 फरवरी की शाम प्रार्थी के घर आया था. प्रार्थी एवं उसकी पत्नी वैवाहिक कार्यक्रम में कहीं गये थे. रात करीब 11 बजे पड़ोसी युवक ने फोन कर प्रार्थी को बताया कि आपके घर में लड़ाई-झगड़ा एवं मारने-पीटने की आवाज आ रही है. सूचना मिलने पर वह अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचा. देखा कि पुत्री की लाश खून से लथपथ पड़ी थी. दामाद जगुलाल राम बच्चे को लेकर फरार था. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सन्ना में धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया था.
इस पूरे मामले की जांच पुलिस ने तत्परता से की. मुखबिर की सूचना पर आरोपी पति जगुलाल राम को बहेरना से हिरासत में लिया गया. पूछताछ में आपसी विवाद में लोहे का टंगिया, डंडा से वार कर अपनी पत्नी की हत्या का गुनाह उसने कबूल कर लिया. घटनास्थल से लोहे का टंगिया और डंडा भी पुलिस ने जब्त किया है. आरोपी जगुलाल राम (33) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है.