छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिलाओं ने घर जाने के लिए की भूख हड़ताल - कुनकुरी ग्राम बरंगजोर क्वॉरेंटाइन सेंटर

जशपुर के कुनकुरी ग्राम बरंगजोर क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिलाओं ने भूख हड़ताल कर घर जाने की मांग की है. उनका कहना है कि रिपोर्ट नेगेटिव आने और क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरा होने के बाद भी उन्हें घर जाने नहीं दिया जा रहा है.

Hunger strike by women to go home at Jashpur Quarantine Center
क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिलाओं की भूख हड़ताल

By

Published : Jun 5, 2020, 4:54 PM IST

जशपुर: जिले के कुनकुरी ग्राम बरंगजोर क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिलाओं ने भूख हड़लात की है. महिलाओं का कहना है कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है उसके बावजूद भी उन्हें घर जाने नहीं दिया जा रहा है.इसके साथ ही महिलाओं का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग काफी धीमी गति से टेस्ट रिपोर्ट भेज रहा है. इस वजह से क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी हो जाने के बाद भी घर नहीं जाने दिया जा रहा है. इधर इस पूरे मामले का वीडियो सेंटर की महिलाओं ने ही बना कर सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल भी किया है.

घर जाने को लेकर हड़ताल पर महिलाएं

मामला जिले के कुनकुरी जनपद क्षेत्र के ग्राम बरंगजोर क्वॉरेंटाइन सेंटर का है. जहां की महिलाओं ने बच्चों के साथ भूख हड़ताल कर रखी है. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है सेंटर में रह रहीं महिलाओं ने ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है. ग्राम बरंगजोर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाली महिलाओं का कहना है कि उनके घर जाने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. उनके साथ छोटे बच्चे भी है जो घर जाने की जिद कर रहे हैं.

महिलाओं ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाया आरोप

हड़ताल पर बैठी महिलाओं की रिपोर्ट आई नेगेटिव

महिलाओं ने बताया कि सभी का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है और रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. इसके साथ ही क्वॉरेंटाइन की अवधि भी पूरी हो चुकी है. वहीं महिलाओं का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट भेजने में देरी कर रहा है. इधर क्वॉरेंटाइन सेंटर में आए दिन अन्य महिलाओं को लाया जा रहा है, इससे जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है उन्हें भी संक्रमण का खतरा है, 19 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें घर जाने नहीं दिया जा रहा है.

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

पढ़ें-जशपुर कलेक्टर की अपील, 10 लाख पौधारोपण के लक्ष्य में बनें सहभागी

कुनकुरी एसडीएम ने की महिलाओं से बात

वहीं कुनकुरी SDM रवि राही ने बताया कि ग्राम बरंगजोर क्वॉरेंटाइन सेंटर में अन्य राज्यों से आई 19 महिलाओं को रखा गया, जिनमे कोरोना टेस्ट के दौरान 1 महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद सेंटर की बाकी महिलाओं का भी सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है. जिनमें कुल अब तक 8 महिलाओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और शेष बची 11 महिलाओं की रिपोर्ट आनी बाकी है. उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार सभी की रिपोर्ट आने के बाद ही छोड़ना है. इस बीच महिलाओं की क्वॉरेंटाइन अवधि समाप्त होने की वजह से वे सभी घर जाने की जिद कर रही है. फिलहाल उन्हें समझाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details