रांची/जशपुर: लॉकडाउन और करोना काल के दौरान भी मानव तस्करी का मामला (Human Trafficking Case) सामने आ रहा है. जिसके तार छत्तीसगढ़-झारखंड होते हुए दिल्ली तक जुड़े हैं. झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने 8 नाबालिग लड़कियों को सकुशल छुड़ाया है. जिन्हें मानव तस्करी के जरिए दिल्ली ले जाने का काम किया जा रहा था. रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) से आरपीएफ की नन्हे फरिश्ते और मेरी सहेली की टीम ने 8 लड़कियों का रेस्क्यू किया है. एक व्यक्ति और संदिग्ध महिला के साथ यह लड़कियां दिल्ली जा रही थीं. पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ.
झारखंड से मानव तस्करी का पुराना नाता है. यहां की आदिवासी लड़कियों को बहला-फुसलाकर दिल्ली के अलावा विभिन्न शहरों में काम दिलाने के नाम पर ठगा जाता है. ये लड़कियां राज्य से बाहर निकलने के बाद कहीं गुम हो जाती हैं. सूबे में लगातार ऐसे मामले सामने आते हैं. लॉकडाउन और कोरोना काल के दौरान भी कई मामले सामने आए हैं. इस कड़ी में एक बार फिर रांची रेलवे स्टेशन में दो संदिग्ध व्यक्तियों के साथ 8 लड़कियों को मेरी सहेली और नन्हे फरिश्ते की टीम ने रोका और पूछताछ की.
गुमलाः तस्कर के चंगुल से पुलिस ने चार युवतियां छुड़ाईं, काम के नाम पर दिल्ली ले जा रहा था