छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर : कोरोना की वजह से होली के बाजार में पसरा सन्नाटा

जशपुर में कोरोना संक्रमण में त्योहार की रंगत फीकी कर दी है. बाजारों में इस समय रौनक नजर नहीं आ रही है. दुकानों में सन्नाटा पसरा हुआ है. बिक्री नहीं होने से दुकानदार परेशान नजर आ रहे हैं.

holi market impacted due to corona in jashpur
होली का बाजार

By

Published : Mar 28, 2021, 2:34 PM IST

जशपुर :जिले में बढ़ते कोरोना के कहर ने इस बार होली की रंगत फीकी कर दी है. रंग और गुलाल का अच्छा व्यवसाय होने की उम्मीद लिए बैठे व्यवसायी उदास नजर आ रहे हैं. दुकानों में सन्नाटा पसरा है. इक्का-दुक्का ही ग्राहक दुकानों पर पहुंच रहे हैं. बीते साल की तुलना में इस बार रंग-गुलाल और पिचकारी की 25 फीसदी ही आवक हुई है. ग्राहकों की उम्मीद में बैठे व्यवसायियों ने रंगों की दुकानें तो सजा ली, लेकिन बाजार में पसरे हुए सन्नाटे ने उन्हें परेशान कर रखा है.

बाजार में पसरा सन्नाटा
कोरोना ने इस बार होली के त्योहार पर अपना असर डाला है. जनवरी में कोरोना के कम होते आंकड़ों और कोरोना का टीका आने के बाद लोग उम्मीद लगाए हुए थे कि कोरोना से राहत मिलेगी, लेकिन मार्च में कोरोना के बढ़ते ग्राफ ने लोगों की चिंता फिर बढ़ा दी है. होली के त्योहार पर रंगों के कारोबारी उम्मीद लगाए बैठे थे कि इस बार उनकी बिक्री अच्छी होगी, लेकिन हालात कुछ और ही नजर आ रहे हैं.
होली का बाजार
होली का बाजार

बेमेतरा: होली के बाजार पर कोरोना की मार

रंगों की बिक्री प्रभावित

शहर महावीर मंदिर चौराहे पर होली पर रंग-पिचकारी और गुलाल की दुकानें सजा करती हैं, लेकिन इस बार व्यवसायी दुकानें भी कम लगाए हैं. 25 फीसदी ही रंग सहित अन्य चीजों की आवक की हुई है. महावीर मंदिर चौक में रंगों की दुकान चलाने वाले अनिल राय ने बताया कि बीते कई साल से रंगों का कारोबार वह करते आ रहे हैं, लेकिन इस बार होली का माहौल अब तक उम्मीद के मुताबिक नहीं बन पाया. कोरोना संकट की वजह से लगातार दूसरा साल कारोबार प्रभावित हो रहा है. बीते वर्ष भी होली से पहले ही देश में कोरोना की आहट शुरू हो जाने से बिक्री प्रभावित हो गई थी. उन्होंने बताया कि रंग गुलाल और अबीर की कीमतें बीते वर्ष की तरह इस वर्ष कम है. चाइनीज उत्पादों के बाजार से गायब हो जाने से स्थानीय उत्पादकों इसका सीधा लाभ मिल रहा है.

रंग गुलाल
25 प्रतिशन ही माल की आवकव्यवसायी दीपक गुप्ता ने बताया कि बीते कुछ वर्षों की तुलना इस बार रंगो एवं गुलाबों की डिमांड कम है. उन्होंने बताया कि हर वर्ष वह एक हफ्ता पहले से ही दुकान लगा लेते थे, लेकिन इस बार दुकान से दो दिन पहले ही लगाई गई है. कोरोना को लेकर डर बना हुआ है. उन्होंने बताया कि वह लगभग 1 लाख के आसपास का माल दुकानों में लाकर बेचा करते थे, लेकिन इस बार मुश्किल 20 से 25 हजार का ही सामान मंगवाया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए पूरी तरह से सतर्कता बरत रहे हैं. दुकानदार मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं. दुकानदार ग्राहकों को मास्क लगाने का अनुरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details