जशपुर: जशपुर के कुनकुरी पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस चार गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक गांजा की सप्लाई ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते होते हुए उत्तर प्रदेश के बरेली गांजा लेकर जा रहे थे. पुलिस ने गांजे सहित दो गाड़ियां भी जब्त किया है. गांजे की कीमत लाखों में बताई जा रही है. आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार ट्रस्ट और ग्राम प्रधान का बोर्ड लगा कर दो गाड़ियों में गांजे की तस्करी कर रहे थे.
हाईप्रोफाइल विभाग के नेम प्लेट की आड़ में गांजे की तस्करी, चार आरोपी गिरफ्तार - जशपुर में गांजा तस्कर गिरफ्तार
जशपुर में गांजा तस्करी पर कुनकुरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है. हाईप्रोफाइल विभाग के नेम प्लेट की आड़ में गांजे की तस्करी किया जा रहा था. कुनकुरी पुलिस को भनक लगते ही वाहन सहित चार गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढे़ं:जगदलपुर की शराब दुकान में लाखों की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद
जानें पूरा मामला:कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली सड़क पर ग्राम तपकरा लवाकेरा के बीच रास्ते पर दो यूपी नंबर की चारपहिया वाहन नेक्सान और सेलेरियो कुनकुरी की ओर आ रही है, जिसमें भारी मात्रा में गांजा रखकर तस्करी की जा रही है. इस सूचना पर कुनकुरी पुलिस टीम कुनकुरी के जयस्तंभ चौक के पास नाकाबंदी किया. पुलिस टीम को आरोपियों की रेकी करने के लिए ग्राम खरीझरिया की ओर रवाना किया गया.
उन्होंने बताया कि रास्ते में जैसे ही आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को देखा तो तेज गति से भागने का प्रयास करने लगे. इस दौरान एक गाड़ी खंभे से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद पुलिस टीम ने दोनों ही गाड़ियों को जयस्तंभ चौक पर घेराबंदी कर पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस दोनों गाड़ियों की तलाशी ली. तलाशी में अलग अलग गाड़ियों में से एक में 20 किलो एवं दूसरी गाड़ी में 21 किलो कुल मिलाकर 41 किलो गांजा जब्त किया गया. गांजे कीमत 4 लाख रुपये है और 4 आरोपियों को पकड़ लिया गया है.