छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में लॉकडाउन के कारण नहीं बिक रहा कटहल, किसानों को हो रहा भारी नुकसान

जशपुर में लॉकडाउन के दौरान कटहल की बिक्री नहीं हो पा रही है. ऐसे में कई किसानों को भारी घाटा हो रहा है. किसानों की मानें तो अन्य राज्यों से सब्जी के व्यापारी पहले कटहल खरीदने पहुंचने थे, लेकिन अब उनका आना बंद हो गया है. पिछले साल भी नुकसान हुआ था. इस साल भी यही हाल है.

Jackfruit traders lose in Jashpur
जशपुर में कटहल व्यापारियों को घाटा

By

Published : May 18, 2021, 5:47 PM IST

Updated : May 18, 2021, 7:56 PM IST

जशपुर: कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिले में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में कटहल का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है. किसानों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से यह दूसरा साल है जब कटहल का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. लॉकडाउन के दौरान बाहर के व्यापारी कटहल खरीदने नहीं आ रहे हैं. ऐसे में स्थानीय बाजार में कटहल का सही भाव भी नहीं मिल रहा है. किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

किसानों को हो रहा भारी नुकसान

कांकेर में सब्जी की खेती करने वाले किसान लॉकडाउन से परेशान

जशपुर जिले में गर्मी के मौसम में किसान हर साल कटहल बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं. खेत-खलिहानों में कटहल के पेड़ों पर बहुतायत मात्रा में कटहल की उपज होती है, लेकिन साल 2020 में किसानों को लॉकडाउन के कारण कटहल के ग्राहक ही नहीं मिले. इस साल भी यहीं हाल है. दरअसल जशपुर जिले के गांव-गांव में सैकड़ों टन कटहल की पैदावार होती है, लेकिन अब खरीदार ही नहीं मिल रहे हैं.

खेतों में दिन-रात खून-पसीना बहाने के बाद भी आखिर क्यों पिछड़ जाते हैं किसान ?

अन्य राज्यों में जशपुर के कटहल की मांग

जशपुर जिले में कटहल की अधिक पैदावार होने की वजह से यहां से कटहल की खपत पड़ोसी राज्य ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश में होती है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों में भी कटहल भेजी जाती है. छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों में थोक सब्जी व्यापारी किसानों से कटहल की खरीदी करते हैं, लेकिन बीते साल से कोरोना संक्रमण के कारण व्यापारी जशपुर नहीं पहुंच रहे हैं.

बंपर पैदावार, लेकिन बिक्री नहीं

किसान रोशन साय ने बताया कि इस साल कटहल की पैदावार अच्छी हुई है. गर्मी के दिनों में कटहल की पैदावार से उन्हें लाखों रुपए की अतिरिक्त आमदनी होती थी, लेकिन इस बार कोरोना के कारण कटहल के फल अबतक पेड़ों में ही लटके हुए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल भी लॉकडाउन में कटहल की बिक्री नहीं हो पाई थी. इस साल भी वैसा ही हाल है.

पेड़ पर लटके कटहल

छत्तीसगढ़ में तमाम सुविधा के साथ समर्थन मूल्य के बाद भी आखिर क्यों पिछड़ जाते हैं किसान ?

डेढ़ लाख का हुआ नुकसान

किसान फिलमोन लकड़ा ने बताया कि पिछले साल से कटहल की बिक्री रुकी हुई है. उन्हें लगभग इस साल डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि उनके घर के आस-पास और बाड़ी में करीब 10 से 12 पेड़ कटहल के हैं. करीब एक साल में डेढ़ लाख की आमदनी होती है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से यह कटहल बिक नहीं रहे जिसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ रहा है.

Last Updated : May 18, 2021, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details