छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: ड्यूटी के दौरान लूडो खेलने में मशगूल स्वास्थ्य कर्मचारी - लूडो खेलना

कांसाबेल विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी लूडो खेलने में मशगूल थे.

लूडो खेलती स्वास्थ्य कर्मचारी

By

Published : Aug 2, 2019, 10:55 PM IST

जशपुर: अस्पताल के कर्मचारियों के लूडो खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ-तौर पर देखा जा सकता है कि अस्पताल में मौजूद कर्मचारी का के बजाए मोबाइल फोन पर लूडो खेलते नजर आ रहे थे.

लूडो खेलते पाए गए स्वास्थ्य कर्मचारी

वीडियो जिले के कांसाबेल विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोकड़ा का है, जहां अस्पताल के कर्मचारी ड्यूटी टाइम में लूडो खेलकर समय बिता रहे हैं. इन कर्मचारियों को अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों से कोई लेना-देना नहीं है.

मरीज हो रहे परेशान
बता दें कि इस अस्पताल में यह कोई नया कारनामा नहीं है, यहां आए दिन कर्मचारियों के कारनामों चर्चा में रहते हैं. यह अस्पताल बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है. यहां लैब टेक्नीशियन, स्वीपर, ड्रेसर, नर्स सहित भवन की भी कमी है. यहां पदस्थ कर्मचारियों की लापरवाही से मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई: CMO
कर्मचारी लूडो खेलने में मशगूल थे, तभी अस्पताल में इलाज आए मरीज के परिजन ने उनका वीडियो वायरल कर दिया. मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.एस. पैकरा का कहना है कि अस्पताल में ड्यूटी के समय पर स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से लूडो खेलने की जानकारी मीडिया के जरिए उन्हें मिली है. अगर ऐसा हुआ है, तो वो गलत है और इस मामले की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details