जशपुर:जिला चिकित्सालय के कोविड 19 अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी की ड्यूटी के दौरान बेहोश होकर गिर गया. स्वास्थ्यकर्मी के बेहोश होने के बाद कर्मचारी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई कर्मचारी की इस मौत से कोरोना संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है. इसकी वजह से जिला अस्पताल में और कोविड वार्ड में दहशत का महौल है. हालांकि एंटीजन परीक्षण रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
पढें:जशपुर: जिला अस्पताल के 18 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉक्टर पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि मृतक अनूप तिर्की (28 वर्ष) इन दिनों शहर के नजदीक डोड़काचौरा में संचालित कोविड अस्पताल में सेवाएं दे रहा था. सीएमएचओ ने बताया कि ड्यूटी के दौरान गुरुवार सुबह करीब 5 बजे अनूप की तबीयत बिगड़ गई. वह वार्ड में बेहोश हो कर गिर गया और उसे झटके आने लगे, जिसके बाद उसे स्वास्थ्यकर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, उन्होंने बताया कि 28 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी पहले भी ही मिर्गी सहित अन्य बीमारियों से भी ग्रसित था.
अंतिम संस्कार के लिए रिपोर्ट का इंतजार
इस घटना के बाद अनूप के कोरोना संक्रमित होने की आशंका से कोविड वार्ड में दहशत फैल गई. इससे पहले पूरी सावधानी बरतते हुए उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. ICU वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. डॉ सुथार ने बताया कि मृतक अनूप तिर्की को एंटीजन कोरोना परीक्षण रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होने बताया कि शव को आरटीपीसीआर और ट्रूनाट जांच के लिए नमूना लिया गया है. इसकी रिपोर्ट आने पर के बाद ही अंतिम संस्कार का निर्णय लिया जाएगा.