छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सप्ताह में 2 दिन चलेगा स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान, घर-घर जाकर होगी कोरोना की जांच

स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान के तहत सप्ताह में दो दिन बुधवार और गुरुवार को घर-घर जाकर कोरोना सर्वे किया जाएगा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों के माध्यम से ये सर्वे कराया जाएगा.

स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान
स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान

By

Published : Oct 20, 2020, 10:06 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 10:12 PM IST

जशपुर: सघन कोरोना सर्वे अभियान की सफलता के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान के तहत ग्रामीण और नगरीय निकायों में अब सप्ताह के दो दिन बुधवार और गुरुवार को घर-घर जाकर कोरोना सर्वे किया जाएगा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों के माध्यम से ये सर्वे कराया जाएगा. इसके माध्यम से कोरोना के छुपे हुए मरीजों को पहचानने में आसानी होगी. इस अभियान से कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड को भी रोका जा सकेगा.

स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रण में करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान के तहत कोरोना का सर्वे फिर से किया जा रहा है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी पुरुषोत्तम थार ने बताया कि कोरोना का घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा. सप्ताह में 2 दिन बुधवार और गुरुवार को हुए सर्वे की जानकारी उच्च अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाएगी.

संक्रिमत को मिल सकेगा उपचार

इस कार्य के लिए उन्होंने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों का समुदाय स्तर पर चिन्हांकन कर उनका शीघ्र कोविड-19 टेस्ट करना है. जिससे समय रहते ही लक्षण वाले मरीजों की पहचान कर उनका त्वरित उपचार किया जा सके. उन्होंने बताया कि ये सर्वे दल लोगों के डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान मिले लक्षणग्रस्त लोगों का चिन्हाकित कर उनका कोविड-19 टेस्ट के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जायेंगे. जिससे उचित समय पर संक्रिमत को उपचार मिल सकेगा.

स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान

प्रचार-प्रसार करने के निर्देश

कलेक्टर महादेव कावरे ने इस अभियान की सफलता के लिए अधिकारियों को आम नागरिकों के जागरूकता के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में मुनादी करवाने और बैनर-पोस्टर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक और प्रचार रथ के माध्यम से जिले में सघन प्रचार करने को कहा गया है. कलेक्टर ने अधिकारियों को सर्वे दल को इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही है.

Last Updated : Oct 20, 2020, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details