छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन की तैयारियां पूरी - कोरोना वैक्सीनेशन

जशपुर में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर गुरुवार को ड्राई रन किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन की ड्राई रन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है. शहर के नव निर्मित अंग्रेजी माध्यम स्कूल में ड्राई रन किया जाएगा.

health-department-will-dry-run-on-corona-vaccination-in-jashpur
कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन की तैयारियां पूरी

By

Published : Jan 6, 2021, 8:20 PM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन जारी है. इसके पहले छत्तीसगढ़ के 7 जिलों के 21 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया था. जशपुर जिले में भी गुरूवार को ड्राई रन किया जाएगा. स्वास्थ्य अमला ड्राई रन की तैयारी पूरी कर ली है. शहर के नव निर्मित अंग्रेजी माध्यम स्कूल में ड्राई रन किया जाएगा. कुनकुरी और कस्तूरा के प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र में भी वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जाएगा.

कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन की तैयारियां पूरी

पढ़ें: 'मोदी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस वैक्सीन को लगाते तो देश में अच्छा संदेश जाता'

अंग्रेजी माध्यम स्कूल में होगा पूर्वाभ्यास
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार तैयारी की जा रही है. जिले में वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन किया जाएगा. शहर के नगर पालिका परिषद के सामने स्थित शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल में ड्राई रन किया जाएगा. सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इसके लिए स्कूल के तीन कमरे का चयन किया गया है. तैयारी पूरी कर ली गई है.

कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन की तैयारियां पूरी

पढ़ें:सावधान ! कोराना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर साइबर ठगी

कुनकुरी और कस्तूरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी होगा पूर्वाभास
कुनकुरी और कस्तूरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी पूर्वाभ्यास की तैयारी कर ली गई है. ड्राई रन के लिए स्वास्थ्य विभाग के पांच अधिकारी और 20 स्वास्थ्यकर्मियों का चयन किया गया है. ड्राई रन के बाद पता चलेगा कि वैक्सीनेशन में कितना समय खपत हो रहा है. पूर्वाभ्यास के दौरान जो भी कमियां मिलेगी, उन्हें उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में दूर किया जाएगा.

इस तरह होगा पूर्वाभ्यास

  • कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन के दौरान कोविड वैक्सीन प्राप्त करना.
  • कोल्ड चेन प्वाइंट को वैक्सीन भेजना
  • कोविड वैक्सीन जिले में प्राप्त करना
  • टीकाकरण स्थल पर पर्यवेक्षक नियुक्त करना
  • टीकाकर्मियों द्वारा कोविड मरीजों की स्थिति दर्ज करने जैसे कार्यों का अभ्यास किया जाएगा.
  • शाम 5 बजे पूर्वाभ्यास की समीक्षा जिला टास्क फोर्स करेगी.
  • समीक्षा रिपोर्ट नौ जनवरी को राज्य को दिया जाएगा.


जशपुर में कोरोना के ताजा आंकड़े
जशपुर जिले में अब तक 3 हजार 432 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. 3 हजार 252 स्वस्थ हो चुके हैं. 26 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. 154 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details