जशपुर: जिले में कोरोना को लेकर लगाए गए नाइट कर्फ्यू और तमाम पाबंदियों के बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने प्राइमरी और सेकेंडरी कांटेक्ट ट्रेसिंग और पूर्व उपचार पर ध्यान केंद्रित करने की योजना तैयार कर ली है. वहीं जिले में 171 कोरोना के नए केस सामने आए हैं.
जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. आरएस पैकरा ने बताया कि जिले में 171 नए कोरोना संक्रमित मरीजों पहचान हुई है. इनमें जशपुर, पत्थलगांव, बगीचा और फरसाबहार तहसील के निवासी अधिक है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जांच का दायरा बढ़ने से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि मरीजों के प्राइमरी और सेकेंडरी संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना जांच होने से भी संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है.