छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में स्वास्थ्य विभाग ने फिर शुरू की कांटेक्ट ट्रेसिंग - कोरोना वायरस मरीज

जशपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग फिर से शुरू कर दी है.स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि मरीजों के प्राइमरी और सेकेंडरी संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना जांच होने से भी संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है.

Health department resumes contact tracing
जशपुर में स्वास्थ्य विभाग ने फिर शुरू की कांटेक्ट ट्रेसिंग

By

Published : Apr 6, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 9:18 PM IST

जशपुर: जिले में कोरोना को लेकर लगाए गए नाइट कर्फ्यू और तमाम पाबंदियों के बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने प्राइमरी और सेकेंडरी कांटेक्ट ट्रेसिंग और पूर्व उपचार पर ध्यान केंद्रित करने की योजना तैयार कर ली है. वहीं जिले में 171 कोरोना के नए केस सामने आए हैं.

जशपुर में स्वास्थ्य विभाग ने फिर शुरू की कांटेक्ट ट्रेसिंग

जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. आरएस पैकरा ने बताया कि जिले में 171 नए कोरोना संक्रमित मरीजों पहचान हुई है. इनमें जशपुर, पत्थलगांव, बगीचा और फरसाबहार तहसील के निवासी अधिक है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जांच का दायरा बढ़ने से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि मरीजों के प्राइमरी और सेकेंडरी संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना जांच होने से भी संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है.

लॉकडाउन के पहले दिन दुर्ग में शहर से गांव तक पसरा सन्नाटा

संपर्क में आए लोगों को दिया जा रहा एक्सेस ट्रीटमेंट

स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रणनीति बदलते हुए संक्रमित मरीजों के प्राइमरी और सेकेंडरी संपर्क सूची पर गंभीरता से काम करने का निर्देश दिया है. ताकि उन्हें संक्रमण होने की आशंका को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.

Last Updated : Apr 6, 2021, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details