जशपुर :जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, संक्रमण फैलने से ग्रीन जोन में शामिल जशपुर को रेड जोन में तब्दील कर दिया गया है. हफ्ते भर में जिले के आधे से ज्यादा तहसीलों में कोरोना मरीजों का इजाफा हुआ है. हालांकि अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए मामले क्वॉरेंटाइन सेंटरों के ही हैं. जिले अब तक 32 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने भी इन क्षेत्रों में कोरोना से निपटने की तैयारी कर ली है.
कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट जिले में हफ्ते भर में कोरोना के 32 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद ग्रीन जोन में शामिल जशपुर को रेड जोन में शामिल कर दिया है. इसके साथ ही कन्टेंमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है, जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. CMHO डॉ. पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के जारी किए गए रिपोर्ट में 16 नए मामलों की पुष्टि की गई थी.
पत्थलगांव से मिले सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज
कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में सबसे ज्यादा पत्थलगांव से 7 पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही कांसाबेल से 3, लोदाम से 3, दुलदुला से 1 और जशपुर से 2 मरीजों की पुष्टि हुई है. इससे पहले जिले में 16 संक्रमितों की पहचान हुई थी. इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या 32 हो गई है. वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों का इलाज अम्बिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है.
पढ़ें: जशपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 16, एक दिन में आंकड़े हुए दोगुने
वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन अलर्ट हो गया है. CMHO पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिन जगहों पर संक्रमित मरीज मिले हैं. उन जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. उस क्षेत्र के 1 किलोमीटर के एरिया को पूरी तरह सील कर दिया गया है. वहीं सील किए गए क्षेत्र में 28 दिनों तक आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.